img

जानिए क्या है शादी में मेहमानों की संख्या पर योगी सरकार का नया आदेश, अब…

img

उत्तर प्रदेश में कोरोना के दौरान लगाई पाबंदियों में छूट मिलने का सिलसिला जारी है, ऐसे में अब आपके काम की एक और खबर सामने आ रही है, बता दें कि सीएम योगी ने रविवार को शादी समारोह में शामिल होने वाली संख्या में बढा़ेत्तरी का आदेश दिया है। अब किसी भी शादी समाराेह में 50 की जगह 100 लोग शामिल हो सकेंगे।

प्रदेश में कोरोना नियंत्रण पर अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि मुख्यमंत्री जी के 3टी ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट अभियान के अभिनव प्रयास से प्रदेश में कोरोना संक्रमण नियंत्रित है। इसी के चलते एक्टिव मामले 3,10,783 से घटकर मात्र 193 हो गये हैं तथा 30 अप्रैल के प्रतिदिन कोविड केस 38 हजार से घटकर 09 हो गये हैं।

उन्होंने बताया कि प्रदेश के कई जनपदों में कोई कोविड एक्टिव केस नहीं है। सर्विलांस के माध्यम से सरकारी मशीनरी द्वारा प्रदेश की 24 करोड़ की जनसंख्या में से अब तक लगभग 17.24 करोड़ से अधिक लोगों से उनका हालचाल जाना गया है। उन्होंने अपील की कि टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें।

Related News