नई दिल्ली: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में रीटा रिपोर्टर (Rita Reporter) का किरदार निभाने वाली प्रिया आहूजा (Priya Ahuja) इन दिनों अपने पेरेंटहुड को खूब एंजॉय कर रही हैं. पेरेंटहुड से जुड़ी कई बातें भी वो सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं. इस बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रीटा रोमांटिक मूड में नजर आ रही हैं. अब वो किसके साथ रोमांस कर रही हैं, ये हम आपको बताएंगे.
रीटा रिपोर्टर (Rita Reporter) का किरदार निभाने वाली प्रिया आहूजा (Priya Ahuja) ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) शो के डायरेक्टर मालव राजदा (Malav Rajda) के साथ रोमांस कर रही हैं. दोनों बालकनी में खड़े होकर रोमांटिक गाने पर मूव्स करते नजर आ रहे हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर प्रिया आहूजा का मालव राजदा से क्या रिलेशन है तो आपको बता दें, दोनों पति-पत्नी हैं और टीवी इंडस्ट्री और शो का पॉपुलर हिस्सा हैं.
प्रिया आहूजा (Priya Ahuja) ने ये रोमांटिक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो हैवी व्हाइट साड़ी पहने नजर आ रही हैं. वीडियो पोस्ट करते हुए प्रिया ने लिखा, ‘तेरे यार बथेरे ने मेरा तुही ऐ बस यारा.’ ये बॉलीवुड के एक पॉपुलर गाने की लाइन है. वहीं मालव राजदा (Malav Rajda) सिंपल शर्ट और और ट्राउजर पहने नजर आ रहे हैं. वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. लोग कपल की खूब तारीफ कर रहे हैं.