img

encroachment campaign in haldwani : हल्द्वानी में चला अतिक्रमण पर बुलडोजर, मचा हड़कंप

img

हल्द्वानी। हल्द्वानी शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान पूरे जोरों पर है। नगर निगम की टीम शहर के तमाम हिस्सों में इन दिनों जेसीबी लेकर पहुंच रही है और अतिक्रमण को हटाने का काम किया जा रहा है। पूर्व चेतावनी और बार-बार नोटिस के बाद भी जब अतिक्रमण नहीं हटाया ताे अब अतिक्रमण हटाने को लेकर पुलिस फोर्स के साथ नगर निगम की टीम स्वयं मैदान उतरी है।

आज नगर आयुक्त ऋचा सिंह के नेतृत्व में बनभूलपुरा में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस अभियान में आज हल्द्वानी शहर के महापौर गजराज सिंह बिष्ट खुद मौके पर मौजूद थे। हल्द्वानी महापौर का कार्यभार संभालने के बाद संभवतः यह पहली कार्रवाई है। महापौर के पहुंचने से पूर्व थाना अध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी ने लाउडस्पीकर चेतावनी भी जारी की।

इस दाैरान लाेगाें में हड़कंप नजर आया।कई लाेगाें ने महापाैर से बातचीत कर बुल्डाेजर वापस भेजने की याचना भी की लेकिन महापाैर ने भी एक न सुनी।महापाैर गजराज ने कहा कि अतिक्रमण हटाना बेहद जरूरी है। अभियान में नगर आयुक्त रिचा सिंह, थानाध्यक्ष वनभूलपुरा नीरज भाकुनी, समेत अन्य माैजूद रहे।

Related News