img

मुम्बई से शिमला घूमने आई नाबालिग लड़की से टैक्सी ड्राइवर ने किया दुष्कर्म!

img

शिमला, 10 जून। शिमला से सटे पर्यटन स्थल कुफरी में एक नाबालिग युवती के साथ एक टैक्सी ड्राइवर द्वारा दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता मुम्बई की रहने वाली है। मामले के अनुसार अप्रैल माह में वह परिवार सहित शिमला घूमने आई थी। परिवार ने घूमने के लिए हरियाणा नम्बर की टैक्सी हायर की थी।


टैक्सी चालक साइटसीन के बहाने रात के समय नाबालिग को अकेला सुनसान जगह ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। बाद में जब पीड़िता का परिवार वापिस मुंबई पहुंचा, तो पीड़िता ने मामले का खुलासा किया। इसके बाद मुम्बई के गोरेग्रां थाने में मामला दर्ज किया गया। 

वहां की पुलिस द्वारा जीरो एफआईआर के तहत मामला ठियोग स्थानांतरित किया गया। ठियोग पुलिस ने पीड़िता के पिता की शिकायत पर आईपीसी की धारा 376 व पोक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

शिकायत के मुताबिक पीड़िता का परिवार 8 अप्रैल से 15 अप्रैल तक शिमला के ट्रिप पर आया था। 12 अप्रैल को परिवार हरियाणा नम्बर की एक टैक्सी में कुफरी के एक होटल पहुंचा। टैक्सी ड्राइवर हिमाचल से बाहर का रहने वाला है। उसने 13 अप्रैल की देर शाम पीड़िता को साइटसीन का झांसा देकर अकेले टैक्सी में बिठाया। 

इसके बाद आरोपित पीड़िता को एक अलग जगह ले गया और घिनौनी करतूत को अंजाम देते हुए उसके साथ जबरन शारीरिक सम्बंध बनाए। पीड़िता के परिवार ने पुलिस को आरोपित टैक्सी ड्राइवर की गाड़ी का नम्बर मुहैया करवाया है। 

इसके बाद पुलिस आरोपित का पता लगाकर उसे गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है। ठियोग के डीएसपी सिद्धार्थ ने शनिवार को बताया कि जीरो एफआईआर के तहत दुष्कर्म का मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Related News
img

Latest News
img
img
img
img
img