चुनाव नतीजों से पहले महंगाई का झटका, महंगे हुए अमूल दुग्ध उत्पाद

img

लखनऊ। देश में लोकसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं। कल मंगलवार को मतों की गिनती होगी। लेकिन नतीजों के आने के पहले उत्तर प्रदेश की जनता को महंगाई का बड़ा झटका लगा है। दुग्ध उत्पाद बनाने वाली कंपनी ने अपने उत्पादों की कीमतों में बड़ा इजाफा किया है। अब अमूल दूध में तीन जून से 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। अमूल दूध का संचालन करने वाली संस्था गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ (GCMMF) ने कहा है कि प्रोडक्शन और ऑपरेशन की लागत में इजाफे की वजह से कीमतें बढ़ाई गयी हैं।

कीमतों में इजाफे के बाद अब अमूल भैंस दूध आधा किलो, अमूल गोल्ड दूध आधा किलो और अमूल शक्ति दूध आधा किलो की कीमतें  क्रमशः 37 रुपये, 34 रुपये और  30 रुपये हो गई हैं। इसी तरह एक लीटर अमूल भैंस दूध की कीमत 73 रुपये, अमूल गोल्ड दूध 34 रुपये और अमूल शक्ति दूध 60 रुपये में मिलेगा।

GCMMF से मिली जानकारी के मुताबिक़ आज से अमूल ताजा दूध आधा लीटर 28 रुपये और एक लीटर 56 रुपये में मिलेगा। इसी तरह अमूल स्लिम अन ट्रिम दूध की आधा किलो की कीमत 25 रुपये और एक लीटर की कीमत 49 रुपये हो गई है। हालांकि सागर स्किम्ड मिल्क की कीमतें में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

अपने उत्पादों की कीमतों में इजाफे के संदर्भ में GCMMF ने एक बयान जारी कर कहा है कि फरवरी 2023 से कंपनी ने अपने उत्पादों की कीमतों में इजाफा नहीं किया था। कंपनी के मुताबिक़ मौजूदा वृद्धि दर फूड इंफ्लेशन को ध्यान में रखकर देखें तो काफी कम है। दो रुपये की वृद्धि कुल कीमत का 3-4 फीसदी ही है। 

Related News