हरिद्वार।। कांवड़ यात्रा धीरे- धीरे रफ्तार पकड़ने लगी है। इसी के साथ कांवड़ में आस्था विभिन्न रंगों में नजर आ रही है। भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए कांवड़िये भिन्न-भिन्न प्रकार की कांवड़ों का निर्माण करते हैं। धर्मनगरी हरिद्वार में ऐसा ही एक नजारा देखने को मिला। यहां एक शिव भक्त कांवड़िया नोटों से बनी कांवड़ लेकर पहुंचा।
हरिद्वार में हरकी पैड़ी पर दिल्ली से आए एक कांवड़िये मोहित ने 20 रुपये के नोटों की कांवड़ का निर्माण किया है। इस कांवड़ को देखने के लिए लोगों का तांता लगा रहा। मोहित ने बताया कि 20 रुपये के नोटों से बनी इस कांवड़ की कुल लागत 30 हजार रुपये है। मोहित ने बताया कि उसका मन था कि इस बार वो भगवान भोले नाथ को प्रसन्न करने के लिए नोटों की कांवड़ बनाए। उन्होंने ये पैसे कड़ी मेहनत से कमा कर भोलेनाथ को अर्पित किए हैं।
मोहित ने बताया कि वो इससे महंगी कांवड़ बनाना चाहता था, लेकिन वो इतने ही पैसे जमा कर पाया। मोहित ने कहा कि इस बार उसने 20 रुपये के नोटों से 30 हजार रुपये की कांवड़ बनाई है, लेकिन अगली बार उन्होंने 50 रुपये के नोटों की कांवड़ बनाने की बात कही। लेकिन मोदी सरकार के फैसले के चलते मोहित की 2000 रुपये के नोटों की कांवड़ बनाने की चाहत अधूरी रह जायेगी।