उत्तरकाशी में फूड प्वॉइजनिंग से 40 लोग बीमार
प्रखण्ड नौगांव के क्वालगांव में फूड प्वॉइजनिंग से लगभग 40 लोग बीमार हो गए हैं।
उत्तरकाशी॥ प्रखण्ड नौगांव के क्वालगांव में फूड प्वॉइजनिंग से लगभग 40 लोग बीमार हो गए हैं। 36 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उप जिलाधिकारी बड़कोट चतर सिंह चौहान ने क्वालगांव का दौरा किया है।
उन्होंने बताया कि में तकरीबन 40 लोग बीमार हैं। इनमें से 36 लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव एवं स्वास्थ्य केंद्र बड़कोट में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि सामान्य रूप से बीमार लोगों के इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम को गांव भेजा गयाहै। ये पता लगाया जा रहा है कि लोग कैसे बीमार हुए।
जानकारी के मुताबिक एक दिन पहले गांव में सामूहिक पूजा हुई थी। बीमार लोगों मे संदीप थपलियाल, राजकेन्द्री देवी, सरिता देवी, कुमारी तमन्ना, अनिल थपलियाल, जनार्दन थपलिया, नीमा नौटियाल, जयपाल चौहान, गणेश, अंबिका, ममता, शिवानी आदि शामिल हैं।