Health Desk। अदरक (Ginger) का सर्दियों के मौसम में सेवन बेहद ही लाभदायक होता है. अदरक में आयरन, कैल्शियम, आयोडीन, विटामिन समेत कई पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाये जाते हैं. अदरक के सेवन से सर्दी-जुकाम और गले में खराश सहित कई बीमारियों से राहत मिलेगी. आज हम आपको अदरक (ginger it) के सेवन के 6 एसे बेहतरीन फायदे (benefits of ginger) बताएंगे जिनको जानकर आप हैरान हो जाएंगे. (Ayush Samvaad )

करे खांसी, खराश की छुट्टी- अदरक (Ginger benefits) के कई फायदे होते हैं. जहां यह सर्दियों में गर्माहट पहुंचाती है, वहीं इसका सेवन सीजन में होने वाली खांसी, गले में खराश आदि से भी बचाता है.
बेहतरीन दवा की तरह करेगी काम- अदरक (Ginger) हमेशा से खांसी की बेहतरीन दवा माना जाता है. खांसी आने पर अदरक के छोटे टुकडे़ को बराबर मात्रा में शहद के साथ गर्म करके दिन में दो बार सेवन करने से आराम मिलता है.
इम्युनिटी होगी मजबूत- अदरक (Ginger) का पानी पीने से बॉडी की इम्युनिटी बढ़ती है. साथ ही इसके इस्तेमाल से सर्दी-खांसी और वायरल इंफेक्शन का खतरा भी टलता है.
बढ़ाएगी भूख- अदरक (Ginger) का नियमित सेवन करने से भूख न लगने की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है. अगर आपको भूख कम लगती हैं तो अदरक (Ginger) को बारीक काटकर, थोड़ा सा नमक लगाकर दिन में एक बार लगातार आठ दिन तक खाइए.
हाजमा करेगी दुरुस्त- अदरक (Ginger) को अजवाइन, सेंधा नमक और नींबू का रस मिलाकर खाने से पाचन क्रिया ठीक रहती है. इससे पेट में गैस नहीं बनती, खट्टी-मीठी डकार आना बंद हो जाती है.
दर्द में मिलेगा आराम- अदरक (Ginger) में कई सारे पोषक तत्व मौजूद होते हैं. ये शरीर को कई तरह की बीमारियों से बचाते हैं. साथ ही इसके सेवन से घुटने के दर्द में भी आराम मिलता है.
Back to top button