UP : 51 से 60 वर्ष से अधिक आयु वाले 70.65 प्रतिशत मरीजों की कोरोना से हुई मौत
राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर हुई 17,801
उत्तर प्रदेश॥ राज्य़ कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या अब घटकर 17,801 हो गई है। राज्य में 17 सितम्बर को संक्रमण के उच्चतम स्तर 68,235 की तुलना में अब वर्तमान में 50,434 कम मामले हैं। हालांकि संक्रमण का ग्राफ लगातार नीचे जाने के बावजूद बुजुर्गों के बढ़ते केस स्वास्थ्य महकमे के लिए चुनौती बने हुए हैं।
प्रदेश में कोरोना से हुई कुल मौतों में 60 से ज्यादा उम्र के 45.82 प्रतिशत और 51-60 वर्ष आयु वाले 24.83 प्रतिशत मरीज थे। इस तरह 51 से 60 वर्ष से अधिक आयु वाले कुल 70.65 प्रतिशत मरीजों की मौतें हुईं।
दिसम्बर के पहले पखवाड़े में 1.13 प्रतिशत रही पॉजिटिविटी दर
अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को बताया कि ऐसे में यह बेहद जरूरी हो गया है कि अगले दो महीनों में और ज्यादा सतर्कता बरती जाए। सांस से सम्बन्धित मरीज और उम्र दराज लोगों का विशेष ख्याल रखने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि राहत की बात है कि दिसम्बर के पहले पखवाड़े में संक्रमण की दर काफी कम रही। राज्य में 01 दिसम्बर से 15 दिसम्बर तक पॉजिटिविटी दर 1.13 प्रतिशत रही, जो कि निम्न स्तर पर है।
चौबीस घंटे में संक्रमण के 1,277 नए मामले और 1,765 मरीज हुए ठीक
उन्होंने बताया कि बीते 24 घंटे में संक्रमण के 1,277 नए मामले सामने आए हैं। इसी दौरान 1,765 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हुए। वहीं अब तक प्रदेश में कुल 5,43,344 लोग ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं। प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,57,297 सैम्पल की जांच की गयी। राज्य वहीं अब तक कुल 2,18,44,458 सैम्पल की जांच की गयी है।
7,758 लोग होम आइसोलेशन में करा रहे इलाज
उन्होंने बताया कि इस समय 7,758 लोग होम आइसोलेशन में हैं। अब तक कुल 3,29,863 लोगों ने होम आइसोलेशन का विकल्प चुना। इनमें से 3,22,105 लोगों के इलाज का समय पूरा होने पर उन्हें डिस्चार्ज घोषित कर दिया गया है। वहीं इस समय निजी चिकित्सालयों में 1,835 लोग इलाज करा रहे हैं, इसके अतिरिक्त मरीज एल-1, एल-2 तथा एल-3 के सरकारी अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं।
14.84 करोड़ आबादी का अब तक हुआ सर्विलांस
अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ने बताया कि प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,74,343 क्षेत्रों में 4,87,516 टीम दिवस के माध्यम से 3,04,50,36 घरों के 14,84,14,003 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है।
60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में संक्रमण बढ़ा
अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ने बताया कि प्रदेश में अब तक 5,69,000 से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं। इन कुल संक्रमित लोगों में से 0-10 वर्ष आयु वाले 3.54 प्रतिशत, 11-20 वर्ष आयु वाले 9.83 प्रतिशत, 21-30 वर्ष आयु वाले 25.24 प्रतिशत, 31-40 वर्ष आयु वाले 21.35 प्रतिशत, 41-50 वर्ष आयु वाले 16.10 प्रतिशत, 51-60 वर्ष आयु वाले 13.38 प्रतिशत और 60 से ज्यादा उम्र के 10.56 प्रतिशत मामले हैं। दो महीने पहले तक 60 वर्ष से अधिक आयु वाले 8.0 प्रतिशत लोग संक्रमित थे। लेकिन, इस आयु वर्ग में संक्रमण बढ़ा है।
वहीं अगर संक्रमण से मौतों के आंकड़ों की बात करें तो 51-60 वर्ष आयु वाले 24.83 प्रतिशत और 60 से ज्यादा उम्र के 45.82 प्रतिशत लोगों की मौत हुई है।