Prabhat Vaibhav,Digital Desk : गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई। शाम करीब आठ बजे प्लेटफार्म पर बैठे 34 वर्षीय संदीप अचानक बेहोश होकर पीछे की ओर गिर पड़े। उनके साथ मौजूद पड़ोसी अजीत ने तुरंत आरपीएफ और जीआरपी को इसकी सूचना दी और एंबुलेंस मंगवाई गई।
संदीप को जिला एमएमजी अस्पताल की इमरजेंसी में ले जाया गया, लेकिन जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक, संदीप मूल रूप से बलिया जिले के टारवा खारी गांव के रहने वाले थे और फिलहाल गाजियाबाद के रोज़ा जलालपुर गांव में किराये पर रहते थे।
पड़ोसी अजीत ने बताया कि संदीप कुछ दिनों से बीमार थे और बलिया जाकर किसी डॉक्टर से इलाज कराने का मन बना रहे थे। सफर से पहले ही स्टेशन पर बैठे-बैठे उन्हें सीने में दर्द हुआ और वे गिर पड़े। चिकित्सकों ने स्पष्ट किया कि उनकी मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई।
अस्पताल प्रशासन ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की औपचारिकता शुरू की, लेकिन परिजनों, दोस्त अजीत और डॉक्टरों की सहमति से शव बिना पोस्टमार्टम के ही स्वजनों को सौंप दिया गया। संदीप एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते थे और उनके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं।



_1204101105_100x75.jpg)
