
Prabhat Vaibhav,Digital Desk : प्रयागराज के सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन से दिल्ली रूट पर दूसरी अमृत भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ आज 22 अगस्त की शाम 4:20 बजे होगा। स्टेशन पर विशेष समारोह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जनप्रतिनिधि ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। प्लेटफार्म नंबर 1 को सजाया गया है, जहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम भी सीधा प्रसारित होगा।
इस मौके पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, सांसद प्रवीण पटेल, विधायक हर्षवर्धन वाजपेयी, विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह और महापौर गणेश केसरवानी सहित कई गणमान्य लोग शामिल होंगे। स्कूली बच्चों को भी इस दौरान मंच से सम्मानित किया जाएगा।
कब से चलेगी नई ट्रेन
नई अमृत भारत एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 13697 गया-दिल्ली) का नियमित संचालन 28 अगस्त 2025 से होगा। यह ट्रेन हर रविवार और गुरुवार गया से शाम 4:30 बजे रवाना होकर सूबेदारगंज होते हुए अगले दिन दोपहर 12:15 बजे दिल्ली पहुंचेगी। वापसी यात्रा (गाड़ी संख्या 13698) हर सोमवार और शुक्रवार को दिल्ली से 2:15 बजे शुरू होगी और अगले दिन सुबह 9 बजे गया पहुंचेगी।
किराया और बर्थ कोटा
सूबेदारगंज से दिल्ली के लिए स्लीपर किराया 410 रुपये और सामान्य श्रेणी का किराया 230 रुपये रखा गया है। पटना-नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस से यह किराया 30 रुपये कम है। इस ट्रेन में सूबेदारगंज से दिल्ली तक 40 बर्थ का कोटा तय किया गया है, जबकि पुरानी ट्रेन में सिर्फ 10 बर्थ उपलब्ध थीं।
ट्रेन की खासियतें
यह ट्रेन नॉन-एसी सुपरफास्ट है, जिसमें 22 कोच शामिल हैं (12 स्लीपर, 8 सामान्य, 2 गार्ड डिब्बे)।
पुश-पुल तकनीक से लैस, जिससे गति और दक्षता बढ़ेगी।
आधुनिक सुविधाएं जैसे फोल्डेबल स्नैक्स टेबल, मोबाइल होल्डर, बॉटल होल्डर, रेडियम फ्लोरिंग स्ट्रिप और एयर स्प्रिंग बॉडी।
शौचालय में ऑटो फ्लश सिस्टम, ऑटो सोप डिस्पेंसर और फायर सेफ्टी सिस्टम।
दिव्यांग यात्रियों के लिए विशेष रैंप और कोच।
क्यों है खास
हालांकि इसका सफर प्रयागराज एक्सप्रेस (8.50 घंटे) और वंदे भारत (6.30 घंटे) से लंबा है, लेकिन किफायती किराया और प्रीमियम सुविधाएं इसे खास बनाती हैं। मध्यम और निम्न आय वर्ग के यात्रियों को यह ट्रेन वाजिब दाम में बेहतरीन सफर का अनुभव कराएगी।
यह ट्रेन त्योहारी सीजन, परीक्षा काल और लंबी दूरी की यात्रा के लिए यात्रियों को बड़ी राहत देगी। अमृत भारत एक्सप्रेस भारतीय रेलवे के उस विजन का प्रतीक है, जिसमें कम लागत में उच्च स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराने पर जोर दिया गया है।