लोकसभा चुनाव में आंतरिक कलह से जूझती रही बीजेपी, केंद्रीय मंत्री की पोस्ट से हुआ खुलासा

img

लखनऊ। देश में लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के लिए चुनाव प्रचार चल रहा है। इस बीच सियासी पार्टियों की आंतरिक कलह भी बाहर आनी शुरू हो गयी है। चुनाव के दौरान बीजेपी की आंतरिक कलह की चर्चा ज्यादा हो रही थी। अब सबकुछ खुलकर सामने आ रहा है। प्रदेश की मोहनलालगंज सीट से बीजेपी उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर की एक पोस्ट से सियासी पारा हाई हो गया है। कौशल किशोर ने बीजेपी के ही कुछ नेताओं पर भितरघात करने का आरोप लगाते हुए उन्हें विभीषण की संज्ञा दी है।

बीजेपी उम्मीदवार कौशल किशोर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि भितरघाती भितरघात करके बहुत खुश होते हैं, लेकिन उन्हें कोई पसन्द नहीं करता है। इसीलिये लोग अपने बच्चे का नाम विभीषण नहीं रखते हैं।  उन्होंने आगे लिखा कि सभी भितरघातियों की पहचान हो चुकी है। कौशल किशोर की इस पोस्ट के बाद बीजेपी के अंदर हलचल है।

गौरतलब है कि मोहनलालगंज सीट पर पांचवें चरण में 20 मई को मतदान हो चुका है। मतदान के बाद बीजेपी प्रत्याशी के तेवर शीर्ष नेतृत्व को भी असहज कर रहे हैं। बताते चलें कि इससे पहले मंत्री कौशल किशोर का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें वो कार्यकर्ताओं पर नाराजगी प्रकट करते हुए दिखाई दे रहे थे। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को डांटते हुए कहा कि मुझे वोट की धौंस मत दिखाना। मुझ पर असर नहीं पड़ेगा।

कौशल किशोर मोहनलालगंज लोकसभा सीट से  2014 और 2019 में सांसद निर्वाचित हो चुके हैं। इस बार बीजेपी में उनकी उम्मीदवारी का विरोध देखने को मिल रहा था। इसके बावजूद बीजेपी ने तीसरी बार उन्हें उम्मीदवार बनाया। उनके खिलाफ सपा की ओर से आरके चौधरी मैदान में हैं। इस बार बीजेपी यहां हारती हुई नजर आ रही है।

कौशल किशोर की इस पोस्ट के बाद अब ये स्पष्ट हो गया है बीजेपी में सब ठीक नहीं चल रहा है। यह स्थिति प्रदेश की ज्यादातर सीटों पर है कहा जा रहा है कि यूपी में बीजेपी के मूल कार्यकर्ता मतदान को लेकर उदासीन हैं। कम मतदान के पीछे भी यही वजह बताई जा रही है। बीजेपी के रणनीतिकारों को जमीनी हालात पता है, लेकिन अब वे कुछ कर भी नहीं सकते हैं। 

Related News