img

Prabhat Vaibhav,Digital Desk : विधानपरिषद के मानसून सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को समाजवादी पार्टी (सपा) ने कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश की। सपा सदस्यों ने महिला अपराधों में बढ़ोतरी और फतेहपुर की हालिया घटना को लेकर कड़ा हमला बोला।

इस पर नेता सदन केशव प्रसाद मौर्य ने पलटवार करते हुए कहा कि सपा शासन में माफिया नेताओं के ड्राइंग रूम में नजर आते थे, जबकि वर्तमान सरकार ने अपराधियों पर सख्त कार्रवाई कर कानून का राज स्थापित किया है।

विवाद के बीच सपा सदस्य नारेबाजी करते हुए सदन से बाहर चले गए। इस पर नेता सदन ने तंज कसते हुए कहा कि विपक्षी सच सुनने का साहस नहीं रखते।