
Prabhat Vaibhav,Digital Desk : नोएडा के होशियारपुर में शनिवार को एक दिल दहला देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा था कि फॉर्च्यूनर गाड़ी का चालक योगेश यादव ने पिस्टल के बल पर सफाईकर्मी के बाल खींचे और उसे थप्पड़ जड़ दिए।
वीडियो लगभग 54 सेकंड का था। इसमें मोरना के संजीव कुमार सफाई कर रहे थे और पास ही एक और युवक उस घटना को रिकॉर्ड कर रहा था। लाल टी-शर्ट पहने चालक ने पहले गुस्से में पिस्टल निकालकर सफाईकर्मी को डराया और फिर दो थप्पड़ मारे। घटना के बाद आरोपी गाड़ी लेकर वहां से चला गया।
पुलिस ने वीडियो से आरोपी की पहचान कर ली थी, लेकिन उसे गिरफ्तार करने में 40 घंटे से ज्यादा समय लग गया। सेक्टर-50 पुलिस ने योगेश यादव को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लाइसेंसी पिस्टल, छह कारतूस और फॉर्च्यूनर गाड़ी सीज कर ली।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह चार अक्टूबर को अपनी पत्नी से मिलने होशियारपुर आया था। गली नंबर चार से फॉर्च्यूनर निकालते समय सफाईकर्मी से विवाद हो गया, और गुस्से में उसने पिस्टल निकालकर धमकाया।
साफ-सफाई कर्मचारी ने इस घटना के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।