img

Prabhat Vaibhav,Digital Desk : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की है कि गौतम बुद्ध नगर में डीप टेक्नोलॉजी पर आधारित एक विशेष केंद्र स्थापित किया जा रहा है। इस केंद्र का नेतृत्व आईआईटी कानपुर करेगा। उनका मानना है कि इस पहल से सिर्फ प्रदेश या देश ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया को भी नई तकनीकों के जरिए कई जटिल समस्याओं का समाधान मिल सकेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों ने तकनीकी शिक्षा और संस्थानों पर कोई खास ध्यान नहीं दिया। 2017 में जब उनकी सरकार बनी, तब भी संस्थानों के साथ तालमेल की कमी थी। लेकिन कोविड-19 महामारी के दौरान आईआईटी कानपुर के सूत्र मॉडल ने बड़ी मदद की, जिसके बाद से सरकार लगातार आईआईटी के साथ नई तकनीक और नवाचार पर काम कर रही है।

योगी आदित्यनाथ ने बताया कि वर्तमान समय में सबसे बड़ी चुनौतियां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), सस्टेनेबिलिटी और साइबर सुरक्षा हैं। इन क्षेत्रों में आत्मनिर्भर बनने के लिए रिसर्च, डेवलपमेंट और इनोवेशन पर ज्यादा फोकस जरूरी है। इसी दिशा में प्रदेश सरकार ने आईआईटी कानपुर में बने मैट्रिक्स सेंटर से जुड़ने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि पिछले छह दशकों से आईआईटी कानपुर का योगदान तकनीकी शिक्षा और शोध के क्षेत्र में बेहद महत्वपूर्ण रहा है।

योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश गौतम बुद्ध नगर डीप टेक्नोलॉजी IIT कानपुर तकनीकी शोध इनोवेशन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस AI साइबर सुरक्षा सस्टेनेबिलिटी मैट्रिक्स सेंटर उत्तर प्रदेश टेक्नोलॉजी भारत में इनोवेशन रिसर्च एंड डेवलपमेंट कोविड सूत्र मॉडल तकनीकी शिक्षा टेक्नोलॉजी सेंटर डिजिटल इंडिया स्टार्टअप इंडिया टेक्नोलॉजी इन इंडिया भारत का भविष्य तकनीकी प्रगति R&D इंडिया भारतीय नवाचार AI इंडिया Cybersecurity India Sustainable Technology IIT Kanpur Research Gautam Buddh Nagar Tech Hub UP Government Technology innovation in India Indian Research Institutes Artificial Intelligence India Deep Technology India Tech Development India Technology News India Uttar Pradesh news Global Tech Hub India Technology Revolution AI research India Digital Transformation India Technology Startups India technology advancement Research India AI and Cybersecurity Innovation Hub India Future Technology India Indian Government Technology