
Prabhat Vaibhav,Digital Desk : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एटीएम से पैसे निकालते समय एक युवती को करंट लगने से अफरा-तफरी मच गई। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, इस घटना के बाद परिजनों में दहशत फैल गई है और उन्होंने एटीएम संचालित करने वाली एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मामला कुर्सी थाना क्षेत्र के नौरंगाबाद स्थित एक्सिस बैंक का है। वहीं, एटीएम में करंट उतरने की घटना से आम लोगों में भी दहशत फैल गई है।
पूरा मामला क्या है?
मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे राठी नगर निवासी 23 वर्षीय रत्ना गौतम अपनी बहन के साथ नौरंगाबाद स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम से पैसे निकालने गई थी। मशीन को छूते ही उसे अचानक तेज झटका लगा। करंट लगने से वह चीखते हुए नीचे गिर पड़ी। यह देख उसकी बहन घबरा गई और तुरंत चिल्लाने लगी। आसपास मौजूद लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और किसी तरह करंट से तड़प रही युवती को बाहर निकाला गया। घायल रत्ना गौतम को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उसे तेज करंट लगा है, जिससे उसकी हालत गंभीर है। डॉक्टरों की एक टीम लगातार उसकी निगरानी कर रही है।
एटीएम सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
इस गंभीर घटना के बाद इस इलाके में बैंकों और एटीएम संचालकों की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं। घायल की बहन ने बताया कि ज़्यादातर एटीएम बिना सुरक्षाकर्मियों के चल रहे हैं। पहले एटीएम पर गार्ड मौजूद रहते थे, लेकिन अब कई जगहों पर बैंक खर्च बचाने के नाम पर गार्ड हटा दिए गए हैं।
एटीएम पर जिम्मेदार व्यक्ति के न होने से लोगों को समय पर मदद नहीं मिल पाती और न ही ऐसी तकनीकी गड़बड़ियों की जानकारी समय पर बैंक तक पहुंच पाती है।
एटीएम में सुरक्षा की कमी क्यों है?
आपको बता दें कि अकेले अलीगढ़ शहर में ही दर्जनों एटीएम बूथ हैं, जिनमें से ज़्यादातर बिना सुरक्षाकर्मियों के चल रहे हैं। कई एटीएम बूथ तो ऐसे हैं जहाँ न तो सफाई की व्यवस्था है और न ही किसी तरह का तकनीकी निरीक्षण। घायल बच्ची रत्ना गौतम के परिवार का कहना है कि बैंक की लापरवाही के कारण उनकी बेटी की जान को खतरा है। परिवार ने प्रशासन से माँग की है कि बैंक और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
लड़की का इलाज चल रहा है।
जिला मलखान सिंह के डॉक्टर रितेश ने बताया कि लड़की को जिला अस्पताल लाया गया है, जहाँ एटीएम से पैसे निकालते समय उसे करंट लग गया। उसकी हालत गंभीर होने के कारण उसका इलाज किया जा रहा है। फिलहाल उसकी हालत स्थिर है।