Prabhat Vaibhav,Digital Desk : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर ऋषिकेश पहुंचे। अपने दौरे के पहले दिन उन्होंने गीता प्रेस द्वारा प्रकाशित की जाने वाली प्रतिष्ठित मासिक पत्रिका ‘कल्याण’ के सौ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित शताब्दी समारोह में भाग लिया। यह कार्यक्रम ऋषिकेश स्थित गीता भवन स्वर्गाश्रम में अपराह्न तीन बजे आयोजित किया गया।
मुख्यमंत्री धामी समेत कई संत-महंत और विशिष्ट अतिथि रहे मौजूद
कार्यक्रम के मंच पर गृह मंत्री अमित शाह के साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे। इसके अलावा जूना पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज, परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती, राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी महाराज, स्वामी ज्ञानानंद महाराज, स्वामी गोविंदानंद तीर्थ और गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी समेत अनेक संत-महंत और गणमान्य लोग कार्यक्रम में शामिल हुए।
गीता प्रेस की सांस्कृतिक विरासत पर रहा जोर
शताब्दी समारोह के दौरान गीता प्रेस की मासिक पत्रिका ‘कल्याण’ की सौ वर्षों की यात्रा, उसके सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और सामाजिक योगदान पर चर्चा की गई। वक्ताओं ने भारतीय संस्कृति, सनातन मूल्यों और आध्यात्मिक चेतना के प्रसार में पत्रिका की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया।
हरिद्वार के लिए रवाना, पतंजलि योगपीठ में रात्रि विश्राम
कार्यक्रम के समापन के बाद गृह मंत्री अमित शाह शाम को सड़क मार्ग से हरिद्वार के लिए रवाना होंगे। उनका रात्रि विश्राम हरिद्वार स्थित पतंजलि योगपीठ में निर्धारित है।
गुरुवार को अस्पताल उद्घाटन और शताब्दी समारोह में भागीदारी
गुरुवार को गृह मंत्री पतंजलि इमरजेंसी एंड क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वह गायत्री परिवार की ओर से आयोजित एक अन्य शताब्दी वर्ष समारोह में भी शामिल होंगे।
दौरे को लेकर कड़े सुरक्षा इंतजाम
गृह मंत्री के उत्तराखंड दौरे को देखते हुए ऋषिकेश और हरिद्वार में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। प्रशासन और पुलिस की ओर से चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी जा रही है।



_915167333_100x75.jpg)
