जेष्ठ मासे : 48.8 डिग्री तापमान में हांफ रहा प्रयागराज, आसमान से बरस रही आग

img

लखनऊ। भारत इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है। उत्तर से लेकर दक्षिण तक बस आग बरस रही है। इंसानों, पक्षियों और जानवरों का जीना मुहाल हो गया है। पवर्तीय राज्‍य उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में लोग पसीने से तर-बतर हैं। राजस्‍थान, पंजाब, हरियाणा और दिल्‍ली व एनसीआर में गर्मी सारे रिकार्ड तोड़ रही है। यूपी के प्रयागराज में गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। 29 मई को यहां पर पिछले 127 साल का रिकार्ड टूट गया। इसी तरह बिहार, बंगाल, उड़ीसा और पूर्वोत्तर के हालात भी परेशान करने वाले हैं।  

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का तापमान बुधवार 29 मई को 48.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड‍ किया गया। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक़ 1896 के बाद मई महीने में पहली बार शहर के तापमान में इतना इजाफा हुआ। उत्‍तर प्रदेश के फुर्सतगंज, सुल्‍तानपुर, बाबतपुर, चुर्क और वाराणसी में भी तापमान में रिकार्ड बढ़ोत्तरी हुई है। मौसम विभाग ने हीट वेव का अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सुबह 11 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक घरों में ही रहने की सलाह दी है।

इसी तरह हिमाचल प्रदेश के सोलन और ऊना में भी गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। उत्तराखंड में भी गर्मी लोगों को झुलसा रही है। मध्‍य प्रदेश के ग्‍वालियर, खजुराहो, सीधी और सतना जैसे जिलों का भी बुरा हाल है। दिल्‍ली-एनसीआर में बुधवार शाम को तेज हवा के साथ हुई बारिश ने जानलेवा गर्मी से झुलस रहे लोगों को थोड़ी राहत दिलाई है। मौसम विभाग के मुताबिक़ 30 मई को दिल्‍ली और आसपास के इलाकों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्यिस तो न्‍यूनतम 32 डिग्री रहने का अनुमान है।

भीषण गर्मी से जूझ रहे दक्षिण भारत के लिए राहत भरी खबर है। आज मानसून ने दस्तक दी है। मौसम विभाग के मुताबिक़ केरल के कुछ जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं। इसी तरह कर्नाटक में भी बारिश की संभावना है। चेन्‍नई में भी आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है। उत्तर भारत के लोगों को अभी गर्मी से जल्द राहत मिलने के आसार नहीं हैं।

Related News