img

Prabhat Vaibhav,Digital Desk : उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरुवार को प्रशासनिक फेरबदल करते हुए दो आईएएस और आठ पीसीएस अधिकारियों के तबादलों को मंजूरी दी है। बदलाव के बाद कई विभागों और जिलों की जिम्मेदारियों में नई नियुक्तियां की गई हैं।

आईएएस अधिकारियों में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में विशेष सचिव के रूप में कार्यरत रमेश कुमार को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भेजा गया है। वहीं विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग में तैनात शीलधर सिंह यादव को अब अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का दायित्व सौंपा गया है।

पीसीएस अधिकारियों में भी कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। इटावा में एसडीएम के पद पर तैनात हरी प्रताप सिंह को यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण में नई जिम्मेदारी मिली है। प्रतीक्षारत चल रहे अरविंद कुमार मिश्रा को नोएडा में एसडीएम बनाया गया है। इसके अलावा नवनियुक्त पीसीएस अधिकारी विशाल सारस्वत को अंबेडकरनगर में प्रशिक्षु एसडीएम के रूप में तैनात किया गया है।

इसके साथ ही राजस्व परिषद से संबद्ध कुछ पीसीएस अधिकारियों को भी नई जगह भेजा गया है। स्वाति शुक्ला को बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग में उपनिदेशक की जिम्मेदारी मिली है। प्रतीत त्रिपाठी को रामपुर का एसडीएम, संतोष कुमार ओझा को मीरजापुर का एसडीएम और विवेक राजपूत को रायबरेली का एसडीएम नियुक्त किया गया है।

वहीं बदायूं में तैनात एसडीएम प्रियंका का तबादला नोएडा कर दिया गया है, जहां वे एसडीएम (न्यायिक) की भूमिका निभाएंगी।