Prabhat Vaibhav,Digital Desk : बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने अपने 70वें जन्मदिन के मौके पर वर्ष 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि बहुजन समाज पार्टी अगले चुनाव में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी और पार्टी अपनी सोशल इंजीनियरिंग की रणनीति पर मजबूती से आगे बढ़ेगी।
ब्राह्मण समाज को लेकर चल रही राजनीतिक चर्चाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए मायावती ने विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज को किसी की चोखा-बाटी या दिखावे की राजनीति की जरूरत नहीं है। बसपा ने पहले भी उन्हें सम्मान और अधिकार दिए हैं और आगे भी सत्ता में आने पर यही नीति रहेगी।
सपा पर तीखा हमला, गठबंधन से किया इनकार
मायावती ने समाजवादी पार्टी पर सबसे ज्यादा हमलावर रुख अपनाया। उन्होंने सपा को बहुजन विरोधी बताते हुए वीवीआईपी गेस्ट हाउस कांड का जिक्र किया और कहा कि उस घटना को बहुजन समाज कभी नहीं भूलेगा। साथ ही उन्होंने एक बार फिर दो टूक कहा कि बसपा किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी, क्योंकि हर बार गठबंधन से बसपा को नुकसान और दूसरे दलों को फायदा हुआ है।
‘अंतिम सांस तक बहुजन मिशन के लिए संघर्ष’
लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में मायावती ने कहा कि वह बहुजन समाज के अधिकारों के लिए अंतिम सांस तक संघर्ष करती रहेंगी। उन्होंने आरोप लगाया कि सपा, भाजपा और कांग्रेस सहित कई दल बसपा के आंदोलन को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन बहुजन समाज को भ्रमित नहीं होना चाहिए।
पूर्व सरकारों की उपलब्धियां गिनाईं
अपनी सरकारों के कार्यों का जिक्र करते हुए मायावती ने कहा कि प्रदेश में बने एक्सप्रेसवे और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की रूपरेखा बसपा शासनकाल में ही तैयार हुई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि उस समय केंद्र की कांग्रेस सरकार के कारण कई योजनाएं पूरी नहीं हो सकीं। वहीं सपा सरकार पर अपराधियों को संरक्षण देने और आरक्षण का लाभ सीमित वर्ग तक पहुंचाने का आरोप भी लगाया।
सभी वर्गों को साथ लेकर चलने का दावा
मायावती ने पार्टी कार्यकर्ताओं से विधानसभा चुनाव से पहले संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि बसपा की सरकार बनने पर ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य, जाट सहित सभी वर्गों की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित किया जाएगा। दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक समाज को प्राथमिकता बसपा की नीति का हिस्सा रही है।
ब्लू बुक का विमोचन, अंत में अफरातफरी
इस मौके पर मायावती ने ब्लू बुक ‘मेरे संघर्षमय जीवन एवं बीएसपी मूवमेंट का सफरनामा’ भाग-21 के हिंदी और अंग्रेजी संस्करण का विमोचन भी किया। कार्यक्रम के अंतिम क्षणों में शार्ट सर्किट के कारण एक लाइट से धुआं निकलने पर कुछ देर अफरातफरी मच गई, जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने स्थिति को संभाला और मायावती कार्यक्रम स्थल से रवाना हो गईं।




