
Prabhat Vaibhav,Digital Desk : गोरखपुर से डोमिनगढ़ के बीच तीसरी रेल लाइन और नकहा जंगल के लिए डबल लाइन बिछाने का कार्य अंतिम चरण में पहुंच चुका है। इसी कार्य के सिलसिले में गोरखपुर जंक्शन पर 22 से 27 सितंबर तक नान-इंटरलॉकिंग के लिए बड़ा रेलवे ब्लॉक लिया जाएगा। इस दौरान कई ट्रेनों का संचालन अस्थायी रूप से रोका जाएगा।
28 सितंबर से दोबारा सामान्य होगी ट्रेनों की रफ्तार
रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा गया है और स्वीकृति मिलते ही नान-इंटरलॉकिंग की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। 27 सितंबर को रेल संरक्षा आयुक्त निरीक्षण करेंगे, जिसके बाद 28 सितंबर से ट्रेनों का संचालन सामान्य रूप से शुरू हो जाएगा।
तीसरी रेल लाइन बिछाने का काम लगभग पूरा
गोरखपुर से डोमिनगढ़ के बीच धर्मशाला पुल से तरंग चौराहा तक नई दीवारें बन चुकी हैं। कैंट और कुसम्ही स्टेशन के बीच तीसरी लाइन बिछा दी गई है और कुछ ट्रेनों का संचालन भी आरंभ हो चुका है।
पूर्वोत्तर रेलवे के गोंडा-बाराबंकी खंड में करनैलगंज से घाघरा घाट के बीच थर्ड लाइन पर भी ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया है।
नया फुट ओवरब्रिज (एफओबी) भी बन रहा है
गोरखपुर जंक्शन पर एक नया एफओबी बनाया जा रहा है। इसके तहत प्लेटफॉर्म 3/4 पर पिलर की नींव तैयार की जा रही है, जिसके लिए कुछ दिनों का अलग ब्लॉक लिया जाएगा।
इसी तरह प्लेटफॉर्म 5/6, 7/8 और 9 पर भी एफओबी के पिलर की नींव डाली जाएगी। प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर पिलर की नींव का काम ब्लॉक लेकर पूरा किया जा चुका है।