
Prabhat Vaibhav,Digital Desk : मिस वर्ल्ड का खिताब जीतकर पूरी दुनिया में भारत को गौरवान्वित करने वाली मानुषी छिल्लर आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं

जब से उन्होंने अभिनय की दुनिया में कदम रखा है, तब से उनके फॉलोअर्स की लिस्ट भी काफी बढ़ गई है।

मानुषी समय के साथ और भी बोल्ड होती जा रही हैं। एक तरफ मानुषी अपने वर्क प्रोजेक्ट्स के चलते सुर्खियां बटोरने लगी हैं तो वहीं दूसरी तरफ उनके लुक्स भी लोगों का ध्यान खींच रहे हैं।

मानुषी अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। लगभग हर दिन फैंस को उनका बोल्ड लुक देखने को मिलता है। अब एक बार फिर मानुषी ने कातिलाना लुक दिखाया है।

इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीर में मानुषी गुलाबी रंग की साड़ी में नजर आ रही हैं। इसमें अभिनेत्री काफी खूबसूरत लग रही हैं।

आपको बता दें कि मानुषी छिल्लर ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज से की थी।

इस फिल्म में उनके अभिनय की सराहना तो हुई लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। फिल्म बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई।