राष्ट्रपति मुर्मू 14 जुलाई को आ सकती हैं खाटू, तैयारियों को लेकर प्रशासन अलर्ट

img

सीकर।। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 14 जुलाई को सीकर के प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर आ सकती हैं। इसकी तैयारियों को लेकर मंगलवार को एसपी करण शर्मा और कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने खाटू कस्बे में अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

SP करण शर्मा और जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव ने खाटू में पार्किंग ग्राउंड पर बने तीनों हेलिपैड को दुरुस्त करने और दो ग्रीन हाउस बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है। इसके बाद दोनों ने खाटू में वीआईपी मार्ग का निरीक्षण किया। इसके अलावा मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों से भी उचित व्यवस्था करने को लेकर बातचीत की। मंदिर परिसर में भी एक ग्रीन हाउस बनाने पर चर्चा की। 

इस दौरान एडिशनल SP गिरधारी लाल शर्मा, डीवाईएसपी महावीर प्रसाद, एसडीएम राकेश कुमार, तहसीलदार विपुल चौधरी और अरुण शर्मा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। गौरतलब है कि सीकर का खाटूश्याम मंदिर देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। यहां हर साल करीब 80 लाख श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। उपराष्ट्रपति बनने के बाद शेखावाटी के मूल निवासी जगदीप धनखड़ ने भी मंदिर में दर्शन किए थे।

Related News
img

Latest News
img
img
img
img
img