img

Prabhat Vaibhav,Digital Desk : दशहरा का त्योहार इस साल भी पूरे उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। 2 अक्टूबर को शहर में 60 से 100 फीट तक ऊंचे रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतलों का दहन किया जाएगा। इसके साथ ही भ्रष्टाचार और आतंकवाद के पुतले भी अग्नि की भेंट चढ़ेंगे। त्योहार को लेकर दशहरा कमेटियों ने पहले से ही व्यापक स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली हैं।

अधिकतर ग्राउंड में पुतले पहुंच चुके हैं और कई जगह उन्हें स्थायी रूप से खड़ा भी किया गया है। रातभर सुरक्षा की निगरानी के बीच इन पुतलों को रखा जाएगा। दशहरा के दिन सुरक्षा, ट्रैफिक और भक्तों की सुविधा के लिए कई व्यवस्थाएं की गई हैं। पुतलों का दहन शुभ मुहूर्त में शाम 6.03 बजे से 7.10 बजे के बीच होगा।

मुख्य आयोजन स्थल और पुतलों की ऊंचाई:

सूर्या एन्क्लेव: मां भारती सेवा संघ की ओर से 65 फीट रावण, 60-60 फीट कुंभकर्ण और मेघनाद। हजारों भक्त श्री हनुमान चालीसा का उच्चारण करेंगे।

माडल हाउस: श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर की ओर से रावण 60 फीट, कुंभकर्ण और मेघनाद 55-55 फीट। पहले भ्रष्टाचार का पुतला फूंका जाएगा।

अर्बन एस्टेट फेज-1: फ्रेंड्स दशहरा कमेटी 55 फीट रावण और 50-50 फीट कुंभकर्ण व मेघनाद के पुतलों का दहन करेगी।

साईं दास स्कूल, पटेल चौक: श्री महाकाली मंदिर दशहरा कमेटी के तहत 100 फीट रावण, 75 और 70 फीट कुंभकर्ण व मेघनाद। इससे पहले आतंकवाद का पुतला फूंका जाएगा।

बर्ल्टन पार्क: मंदिर नौहरियां मोहल्ले की रामलीला कमेटी 70 फीट रावण और 65-65 फीट कुंभकर्ण व मेघनाद के पुतले दहन करेगी। शोभायात्रा में रावण और भगवान श्री राम को बीएमडब्ल्यू गाड़ी में लाया जाएगा।

शहरभर में कुल 70 स्थानों पर पुतलों का दहन होगा। पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। कमिश्नरेट पुलिस 800 से अधिक जवान तैनात करेगी। पीसीआर और सिविल वर्दी में भी पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे। ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर संदीप शर्मा ने कहा कि लोगों की सुरक्षा प्राथमिकता है और लकड़ियां न उठाने की अपील की गई है। किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

छोटी बारादरी में कुछ दुकानदारों ने दशहरा आयोजन के खिलाफ कोर्ट का रुख किया, लेकिन कोर्ट ने रोक लगाने से इंकार कर दिया। फ्रेंड्स दशहरा कमेटी ने बताया कि यह आयोजन उनकी सिल्वर जुबली का हिस्सा है और यह अच्छाई की जीत का प्रतीक है।