img

सपा सदस्यता अभियान सफल, 150 लोगों ने ली पार्टी की सदस्यता

img

शोहरतगढ़ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर चलाये जा छात्र नौजवान पीडीए जागरुकता एवं सदस्यता कार्यक्रम के तहत शोहरतगढ़ विधानसभा के ग्राम- लुचुइया मे दलित समाज के करीब 150 लोगों को सदस्यता दिलाई गयी। कार्यक्रम में पूर्व प्रत्याशी सपा नेता उग्रसेन सिंह ने कहा कि आज भाजपा की सरकार मे छात्र,नौजवान समेत सभी वर्गों का शोषण हों रहा है। आने वाले समय में नौजवानों की साथ पीडीए समाज ही भाजपा को उखाड़ फेकेगा।  

कार्यक्रम के प्रभारी मुलायम सिंह यादव युथ बिग्रेड के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नावेद रिजवी ने कहा कि भाजपा की तानाशाह सरकार में छात्रों, नौजवानों और किसानो समेत हर वर्ग परेशान है। सरकार महिलाओं को सुरक्षा देने मे पूरी तरह नाकाम रही है। इस मौके पर सपा के राष्ट्रीय सचिव खुर्शीद अहमद ने कहा कि आने वाले समय में छात्र एवं नौजवान ही भाजपा को सबक सिखाने का काम करेंगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष विष्णु उमर ने की। कार्यक्रम में चंद्रभान गौतम,अमरीश यादव, मनोहर गुप्ता, शिव कुमार, वीरू गुप्ता, पूर्व प्रधान दुखराम, मुक्तनाथ, रामलल्लन यादव और ओम प्रकाश समेत सैकडो लोग उपस्थित रहें।  

Related News
Latest News
img
img
img
img
img