img

अभ्यास मैच में सेज ब्लू ने रेड को फ्रेंडली मुकाबले में हराया

img

लखनऊ। सेज क्रिकेट स्टेडियम चटोरी गली 1090 चौराहा गोमतीनगर, लखनऊ में एक अभ्यास मैच खेला गया। इस मैच में सेज ब्लू ने सेज रेड को 75 रनों से हरा दिया। सेज ब्लू के कप्तान प्रमोद जायसवाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। विपक्षी टीम सेज रेड के कप्तान बृजेश यादव ने कहा अगर वो भी टॉस जीतते तो वो भी पहले बल्लेबाजी का फैसला करते।

निर्धारित 30 ओवरों में सेज ब्लू की टीम ने 170 रन बनाए, जिसमें 10 विकेट गिर गए। इस स्कोर में राजीव यादव की शानदार पारी का अहम योगदान रहा, जिन्होंने 56 गेंदों में 94 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उनकी इस पारी में 13 चौके और 4 जबरदस्त छक्के शामिल थे। अन्य बल्लेबाजों में योगेश जोशी ने 25 रनों की तेज पारी खेली, तनीष्का जायसवाल ने 8 और सैय्यद मोहम्मद काज़िम ने 9 रन बनाए। सेज रेड की ओर से गेंदबाजी में सारिका सिंह, अंबुज और अर्पिता यादव ने 2-2 विकेट हासिल किए।

जवाब में सेज रेड 171 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 27.4 ओवरों में सिर्फ 95 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। सेज ब्लू के गेंदबाजों ने बेहतरीन लाइन और लेंथ के साथ गेंदबाजी की और विपक्षी टीम को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया। योगेश जोशी ने 3 विकेट झटके, जबकि अश्मित यादव, राजीव और सैय्यद मोहम्मद काज़िम ने 2-2 विकेट लिए। सेज रेड की ओर से बल्लेबाजी में विवेक यादव ने 21, शरगुंन यादव ने 16, प्रदीप प्रजापति ने 15, शिवम ओझा ने 14 और आदि शुक्ला ने 12 रन बनाए।

मैच की अंपायर निवेदिता त्रिपाठी का दोनों ही टीम ने निष्पक्ष अंपायरिंग के लिए उनका धन्यवाद किया। मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए राजीव यादव को 'मैन ऑफ द मैच' घोषित किया गया। 
 

Related News




Latest News
img
img
img
img
img