img

Prabhat Vaibhav,Digital Desk : करीना कपूर खान अपने घर पर हर त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाती हैं। करीना, सैफ और उनके दोनों बच्चे तैमूर और जेह भी हर त्यौहार का भरपूर आनंद लेते हैं। इस साल भी करीना और सैफ के घर बप्पा पधारे हैं। इस बार करीना के घर इको-फ्रेंडली गणेश पधारे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इसकी झलक दिखाई है। करीना का यह पोस्ट खूब वायरल हो रहा है।

करीना कपूर ने गणेश चतुर्थी पर दो तस्वीरें शेयर की हैं। एक में उन्होंने अपने इको-फ्रेंडली बप्पा को दिखाया है। जो मुकुट और गहनों से सजे हुए हैं। गणपति बप्पा के आगे जेह भी लिखा है। दूसरी तस्वीर में जेह गणपति बप्पा की पूजा करते दिख रहे हैं।

बच्चे परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं।
करीना ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- 'मुझे याद है, बचपन में आरके परिवार का गणपति उत्सव हमेशा खास होता था, जैसे हम सब त्योहार मनाते थे... अब, मेरे बच्चे भी इसका बेसब्री से इंतज़ार करते हैं... गणपति बप्पा मोरया! प्यार और शांति हमेशा हम सभी पर बनी रहे।'

कुणाल-सोहा ने भी मनाई गणेश चतुर्थी

करीना कपूर की ननद सोहा अली खान भी अपने घर गणपति बप्पा को लेकर आई हैं। कुणाल ने अपनी बेटी और पत्नी सोहा अली खान के साथ पूजा करते हुए तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- गणपति बप्पा मोरया।

इस साल कई बॉलीवुड सेलेब्स अपने घर गणपति बप्पा को लेकर आए हैं। अनन्या पांडे से लेकर शरवरी वाघ तक, कई सेलेब्स ने गणपति बप्पा के साथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। सेलेब्स सोशल मीडिया पर गणेश चतुर्थी मना रहे हैं। सेलेब्स के साथ-साथ फैन्स भी उनकी पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं।

करीना कपूर गणेश चतुर्थी करीना कपूर घर गणपति सैफ अली खान गणेश पूजा तैमूर अली खान गणपति जेह अली खान पूजा करीना कपूर इको-फ्रेंडली गणेश सोहा अली खान गणेश चतुर्थी कुणाल खेमू गणपति पूजा अनन्या पांडे गणेश चतुर्थी शरवरी वाघ गणपति उत्सव Bollywood Ganesh Chaturthi 2025 Kareena Kapoor Ganesh Chaturthi Saif Ali Khan Ganesh Puja Taimur Ali Khan festival Jeh Ali Khan Ganesh Chaturthi Eco-friendly Ganpati Bollywood Soha Ali Khan Ganesh celebration Kunal Khemu Ganesh Chaturthi Bollywood celebs Ganpati Kareena Kapoor social media post Kareena Kapoor viral photo Bollywood Ganpati festival Kareena Kapoor tradition RK family Ganesh Utsav Bollywood Ganpati 2025 Kareena Kapoor family festival Kareena Kapoor children festival Kareena Kapoor Instagram Ganesh Kareena Kapoor eco-friendly idol Bollywood stars Ganpati celebrations Kareena Kapoor fans comments Kareena Kapoor Ganpati photos Kareena Kapoor family tradition Kareena Kapoor Taimur Jeh festival Ganpati in Bollywood homes Kareena Kapoor Saif festival celebration Kareena Kapoor Ganesh puja viral Kareena Kapoor eco-friendly idol post Kareena Kapoor religious festival Bollywood eco-friendly Ganesh idols Ganesh Chaturthi 2025 Bollywood celebs Kareena Kapoor emotional post Ganesh Bollywood festival moments 2025 Kareena Kapoor family Ganpati celebration Kareena Kapoor festive tradition Kareena Kapoor and Saif Ganpati 2025 Bollywood Ganesh festival updates Ganesh Chaturthi celebrations Bollywood stars