Prabhat Vaibhav,Digital Desk : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज उत्तराखंड के हरिद्वार में कई अहम कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। ऋषिकेश से सड़क मार्ग के जरिए हरिद्वार पहुंचे अमित शाह ने सबसे पहले हरिहर आश्रम जाकर संत-महात्माओं से भेंट की। इस दौरान जूना अखाड़ा के पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज से उनकी मुलाकात हुई। गृहमंत्री के आगमन को देखते हुए हाईवे से लेकर कनखल क्षेत्र तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।
पतंजलि योगपीठ में अस्पताल का उद्घाटन
गुरुवार सुबह करीब 10:30 बजे केंद्रीय गृहमंत्री पतंजलि योगपीठ पहुंचेंगे, जहां वे पतंजलि इमरजेंसी एंड क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वे अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा आयोजित शताब्दी समारोह में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहेंगे।
बुधवार को भी रहे कार्यक्रमों में व्यस्त
अपने उत्तराखंड दौरे के दौरान अमित शाह ने बुधवार को ऋषिकेश स्थित गीता भवन में कल्याण पत्रिका के शताब्दी समारोह में भाग लिया। इसके बाद उन्होंने रात्रि विश्राम पतंजलि योगपीठ में किया। दौरे को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आया और सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी गई।
संतों के साथ आध्यात्मिक और सामाजिक मुद्दों पर मंथन
बुधवार शाम को श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा की आचार्यपीठ श्री हरिहर आश्रम में अमित शाह और स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज के बीच करीब आधे घंटे तक संवाद हुआ। इस दौरान राष्ट्र और समाज के जीवन में आध्यात्मिक मूल्यों की पुनर्स्थापना, सांस्कृतिक चेतना को मजबूत करने, राष्ट्र-जागरण, सामाजिक समरसता और लोक-कल्याण जैसे विषयों पर गहन विचार-विमर्श किया गया। इस मौके पर महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरि, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने गृहमंत्री का स्वागत किया।
आचार्यकुलम का भ्रमण, विद्यार्थियों से मुलाकात
संतों से संवाद के बाद गृहमंत्री अमित शाह पतंजलि योगपीठ पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने आचार्यकुलम का भ्रमण किया और वहां अध्ययनरत विद्यार्थियों से मुलाकात की। शिक्षिकाओं द्वारा पारंपरिक रूप से तिलक लगाकर उनका अभिनंदन किया गया।
अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से लैस होगा अस्पताल
पतंजलि इमरजेंसी एंड क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल में कैंसर सर्जरी को छोड़कर लगभग सभी प्रकार की सर्जरी की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। भविष्य में कैंसर सर्जरी की सुविधा भी शुरू करने की योजना है। अस्पताल में ब्रेन, हार्ट और स्पाइन जैसी जटिल सर्जरी के लिए अत्याधुनिक इंतजाम किए गए हैं। साथ ही एमआरआई, सीटी स्कैन, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड और पैथोलॉजी जांच जैसी सभी सुविधाएं एक ही परिसर में उपलब्ध होंगी। इस अवसर पर योगगुरु स्वामी रामदेव, आचार्य बालकृष्ण, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी और शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।




