यहां पुलिस को मिली बड़ी सफलता, एक आतंकी को किया गिरफ्तार
जम्मू के नरवाल इलाके से एक आतंकी गिरफ्तार
जम्मू के नरवाल इलाके से शुक्रवार को पुलिस ने एक आतंकी को अरेस्ट किया है। यह आतंकी किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से कश्मीर के कुलगाम से जम्मू आया था।
अरेस्ट आतंकी के कब्जे से पुलिस ने एक एके.56 पिस्तौल और तीन ग्रेनेड बरामद किए हैं। आतंकी की पहचान रियाज निवासी काजीगुंड कुलगाम के तौर पर हुई है। पुलिस के मुताबिक शुक्रवार सुबह जम्मू के नरवाल इलाके में नाके के दौरान पुलिस ने श्रीगनर से आ रहे एक ट्रक को जांच के लिए रोका। ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें एक एके.56, एक पिस्तौल और तीन ग्रेनेड बरामद हुए।
इस दौरान पुलिस ने आतंकी रियाज को भी अरेस्ट कर लिया है। माना जा रहा है कि रियाज को यह हथियार जम्मू में किसी को पहुंचाने का जिम्मा सौंपा गया था। पुलिस ने फिलहाल अधिकारिक तौर पर इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है परंतु ऐसा कहा जा रहा है कि पूछताछ के आधार पर पुलिस जम्मू में कई जगह छापेमारी कर रही है।