स्पोर्ट्स डेस्क. पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की बेटी वामिका (Vamika) की पहली झलक दुनिया के सामने आ गई है। रविवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केपटाउन में खेले जा रहे आखिरी वनडे मैच के दौरान अनुष्का स्टेडियम पहुंचीं। यहां वह अपनी बेटी को गोद में लिए हुए दिखाई दीं।
मैच के दौरान वामिका (Vamika) की तस्वीर प्रसारणकर्ता स्टार स्पोर्ट्स के कैमरे में कैद हो गई। देखते-देखते वामिका की झलक वाली बेहद प्यारी तस्वीर और पूरे पल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। वीडियो में वामिका अपनी मां अनुष्का शर्मा की गोद में नजर आ रही हैं। (Virat Kohli)
वामिका (Vamika) के जन्म के बाद यह पहला मौका है जब उनकी झलक दुनिया के सामने आई है। एक साल तक विराट (Virat Kohli) और उनकी पत्नी अनुष्का बेटी की तस्वीर को मीडिया के कैमरे से बचा पाने में सफल रहे थे लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो पाया।
क्या विराट कोहली को हटा सकते हैं ये 3 खिलाड़ी? इस पूर्व क्रिकेटर ने कह दी ऐसी बात
अलीगढ़: सीएम योगी ने लिया कोविड प्रबंधन का जायजा, बोले- कोरोना से सावधान-सतर्क रहें…