वाजिद की मौत के बाद पत्नी का फैमिली पर बड़ा आरोप, जानकर हिल गया बॉलीवुड
कोरोना महामारी में हमने ना जाने कितनी हस्तियों को खो दिया।
कोरोना महामारी में हमने ना जाने कितनी हस्तियों को खो दिया। इसमें से एक नाम फिल्म जगत की मशहूर जोड़ी साजिद-वाजिद के वाजिद का भी रहा। वाजिद खान का काफी अऱसे की बीमारी के बाद एक जून, 2020 को देहांत हो गया।
इसी के बाद से साजिद-वाजिद की मशहूर जोड़ी सदैव के लिए टूट गई। मगर वाजिद के देहांत के बाद उनकी पत्नी कमलरुख का जीवन खतरों से भरा नजर आ रहा है। कमलरुख ने वाजिद की फैमिली पर उत्पीड़न के इल्जाम लगाए हैं।
वाजिद खान की पत्नी कमलरुख ने इंटरनेट पर इस बात का खुलासा किया है कि उन्हें वाजिद के परिवार द्वारा जबरन इस्लाम धर्म स्वीकारने के लिए कहा जा रहा है। जहां एक तरफ वे अपने पति की मौत की पीड़ा से बाहर निकल नहीं पाई हैं वहीं दूसरी तरफ वाजिद के परिवार द्वारा उन्हें परेशान किया जा रहा है।