देश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच, ‘मन की बात’ के जरिए राष्ट्र को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
केंद्र सरकार ने अनलॉक-4 की गाइडलाइंस में बहुत सी चीजों पर लगी रोको को हटा दिया है. जिसमे केंद्र ने 7 सितंबर से मेट्रो सेवा बहाल करने की मंजूरी दी है.
नई दिल्ली।। आज कोरोना संकट के बीच मन की बात में प्रधानमंत्री मोदी अनलॉक 4 को लेकर अपनी बात लोगों से साझा कर सकते हैं. क्योंकि केंद्र सरकार ने अनलॉक-4 की गाइडलाइंस में बहुत सी चीजों पर लगी रोको को हटा दिया है. जिसमे केंद्र ने 7 सितंबर से मेट्रो सेवा बहाल करने की मंजूरी दी है. 21 सितंबर से धार्मिक आयोजन में 100 लोगों के शामिल होने की भी इजाजत दी गई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात के माध्यम से राष्ट्र को संबोधित करेंगे. इससे पहले PM मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 68वें संस्करण के लिए 18 अगस्त को लोगों से अपने विचारों को साझा किया था.
ऐसे आयोजनों में अनिवार्य रूप से फेस मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, थर्मल स्क्रीनिंग, सैनिटाइजर और कोरोना प्रोटोकॉल्स के नियमों का पालन करना होगा और जाहिर है PM मोदी का इन सब बातों पर जोर रहेगा.
आपको बता दें कि मन की बात के पिछले कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान पर निशाना साधा था और कहा कि उसने भारत की भूमि पर कब्जा करने और अपने यहां चल रहे आंतरिक संघर्षों को हटाने के लिए भ्रामक योजना बनाई. करगिल युद्ध के दौरान सैनिकों के शौर्य की कहानियों को साझा करने के लिए प्रधानमंत्री ने युवाओं से अपील भी की थी.