इस ट्वीट की वजह से ट्रोल हुए Amitabh Bachchan, क्रिकेट खिलाड़ियों को लेकर॰॰॰
अमिताभ बच्चन ने हाल ही में एक ऐसा ट्वीट किया है, जो उन्ही पर भारी पड़ गया है
सोशल-मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहने वाले बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने हाल ही में एक ऐसा ट्वीट किया है, जो उन्ही पर भारी पड़ गया है और फैंस उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

दरअसल अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने लेटेस्ट ट्वीट में क्रिकेट खिलाडियों को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है। अपने इस पोस्ट में उन्होंने उन 11 क्रिकेट खिलाड़ियों के नाम गिनाये है जो बेटी के पिता बने है। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने इस पोस्ट में लिखा-‘ ‘महेंद्र सिंह धोनी की पहले से ही एक बेटी है। क्या वो भविष्य की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान बनेगी?’ इसके साथ ही अमिताभ बच्चन ने उन 11 खिलाड़ियों का जिक्र किया है, जो बेटी के पिता है।
‘Madam Chief Minister’ के पोस्टर को लेकर एक्ट्रेस रिचा चड्ढा ने दी सफाई, फैंस से मांगी माफी
इन खिलाड़ियों में धोनी, हरभजन सिंह, नटराजन, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, आर. अश्विन, रोहित शर्मा, गौतम गंभीर, सुरेश रैना, ऋद्धिमान साहा, रविंद्र जडेजा, अजिंक्या रहाणे समेत कुल 11 क्रिकेटरों के नाम शामिल हैं। इसके साथ ही अमिताभ (Amitabh Bachchan) ने कयास लगाते हुए लिखा है कि-‘ भविष्य की महिला क्रिकेट टीम बन रही है।’ अपने इस पोस्ट के साथ उन्होंने विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की बेटी होने पर बधाई भी दी हैं।
बिग बी का यह ट्वीट चर्चा में है। दरअसल अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने भले ही यह ट्वीट मजे लेने के लिए किया हो लेकिन फैंस उन्हें उनके इस ट्वीट पर जमकर ट्रोल कर रहे है। फैंस उन्हें वंशवाद को बढ़ावा देने वाला बता रहे हैं। एक ट्विटर यूजर ने कहा कि क्या आप क्रिकेट में भी वंशवाद लाना चाहते हैं।’
वहीं एक यूजर ने सैफ अली खान, अक्षय कुमार समेत तमाम स्टार्स के बच्चों को गिनाते हुए कहा कि बॉलीवुड में ऐसा ही होता है।’ 78 वर्षीय अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। अमिताभ बच्चन इन दिनों सोनी टीवी के शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 12’ को होस्ट कर रहे हैं।