चमोली में विकास कार्यों में मिली भारी अनियमितता, BDO ने आला अफसरों को भेजी जांच रिपोर्ट
चमोली जिले के पोखरी ब्लॉक के सौड़ा-मंगरा ग्राम पंचायत में वर्ष 2013 से 2019 के मध्य हुए विकास कार्यों में बड़ी अनियमितता सामने आई है।
चमोली ॥ चमोली जिले के पोखरी ब्लॉक के सौड़ा-मंगरा ग्राम पंचायत में वर्ष 2013 से 2019 के मध्य हुए विकास कार्यों में बड़ी अनियमितता सामने आई है। मामले में मुख्य विकास अफसर के हस्तक्षेप के बाद हुई जांच में स्थानीय ग्रामीणों की ओर से लगाये गये आरोपों की पुष्टि हुई है। इसके बाद खंड विकास अफसर ने मामले की जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को कार्रवाई के लिये भेज दी है।
नागधार निवासी भूपेंद्र सिंह नेगी की ओर से चालू वर्ष के मार्च माह में खंड विकास अफसर से मामले में कार्रवाई को लेकर लिखित पत्र दिया लेकिन लम्बे समय तक मामले में कोई कार्रवाई न होने पर भूपेंद्र ने ग्राम पंचायत के विकास कार्यों में हुई अनियमितताओं को लेकर मुख्य विकास अफसर को पत्र सौंपकर जांच करने और कार्रवाई की मांग उठाई। इस पर मुख्य विकास अफसर हंसादत्त पांडे ने मामले में खंड विकास अफसर को जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
खंड विकास अफसर कार्यालय की ओर से 20 नवम्बर को जांच की गई। इसमें जांच अफसर ने आरोपों की पुष्टि करते हुए रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को कार्रवाई के लिए भेज दी है लेकिन एक माह बाद भी मामले में कोई कार्रवाई न होने पर भूपेंद्र के साथ ही अन्य ग्रामीणों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन और मुख्य विकास अफसर से कार्रवाई करने की मांग उठाई है।
पोखरी के खंड विकास अफसर महेश प्रसाद वशिष्ठ का कहना है कि ग्राम पंचायत सौड़ा मंगरा में पूर्व प्रधान की ओर से किये गये कार्यों में अनियमितता की शिकायत पर मुख्य विकास अफसर के आदेशों के क्रम में जांच की गई है। जांच में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं पाई गई हैं। जिसकी रिपोर्ट तैयार कर कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।