भोपाल: क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़े चार ड्रग्स तस्कर, बाहर से पढऩे आई छात्राओं को बनाते थे शिकार
क्राइम ब्रांच SP गोपाल धाकड़ ने शुक्रवार को आयोजित प्रेसवार्ता में इसका खुलासा करते हुए बताया कि गुरुवार रात क्राइम ब्रांच की टीम ने मुखबिर की सूचना पर भोपाल के रचना नगर से इंदौर के आजाद नगर में रहने वाले रफीक (40) और बुधवारा से आमिर अली (31) को गिरफ्तार किया गया।
मध्य प्रदेश।। भोपाल क्राइम ब्रांच की टीम ने बीती रात राजधानी के अलग-अलग इलाकों से चार ड्रक तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपित में एक मुख्य ड्रग सप्लायर भी शामिल है। उनके कब्जे से पुलिस ने हथियार भी बरामद किये हैं। पूछताछ में पता चला है कि आरोपित बाहर से पढऩे आई छात्राओं को निशाना बनाकर उन्हें ड्रग की आदत डालते थे और फिर उनसे तस्करी करवाते थे। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ जारी है।
भोपाल क्राइम ब्रांच SP गोपाल धाकड़ ने शुक्रवार को आयोजित प्रेसवार्ता में इसका खुलासा करते हुए बताया कि गुरुवार रात क्राइम ब्रांच की टीम ने मुखबिर की सूचना पर भोपाल के रचना नगर से इंदौर के आजाद नगर में रहने वाले रफीक (40) और बुधवारा से आमिर अली (31) को गिरफ्तार किया गया।
रफीक इंदौर का ड्रग्स का बड़ा सप्लायर है। उसका एक साथी मौके से बच निकला। उसके पास से कट्टा और कारतूस भी मिले हैं। इधर, आमिर अली के पास से भी हथियार और ड्रग्स भी पुलिस ने जब्त की है। आमिर की निशानदेही पर पुलिस ने चटाईपुरा से आसिफ उल्ला और बुधवारा से सौरभ गुप्ता को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि राजधानी में लम्बे समय से हुक्का लाउंज, बार, क्लब और पार्टियों में नाबालिग लड़कियों के शामिल होने की शिकायतें मिल रही थीं। इनमें अधिकांश बाहर से यहां पढऩे आने वाली छात्राएं हैं। गत दिनों टीटी नगर इलाके में भी हुक्का लाउंज में की गई कार्रवाई के दौरान कुछ नाबालिग लड़कियां पकड़ी गई थीं।
उन्होंने पूछताछ में उन्होंने खुलासा किया था कि ड्रग तस्करों के चंगुल में फंसकर वे खुद ड्रग की आदी हो गईं और दूसरी लड़कियों को भी ड्रग्स की सप्लाई करने लगीं। यही बात गिरफ्तार आरोपितों ने भी बताई है। उन्होंने पूछताछ में बताया कि वे पहले बाहर से आने वाली लड़कियों को ड्रग की आदत डालते हैं और फिर उनसे अमीर घरों की लड़कियों में ड्रग की सप्लाई करवाते हैं, ताकि उनसे मोटी रकम मिल सके।
पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से ब्राउन शूगर के साथ-साथ साढ़े पांच किलो गांजा, एक देशी कट्टा व एक कारतूस जब्त किया है। आरोपित अमिर के खिलाफ कई अपराधिक मामले दर्ज हैं। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ जारी है। पूछताछ में बड़े ड्रग तस्कर गिरोह का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है।