img

यात्रियों को रेलवे ने करारा झटका दिया है। दरअसल, रेल प्रशासन कोचुवेली यार्ड में रिमॉडलिंग का काम कर रहा है। जिसके चलते राजधानी लखनऊ होकर चलने वाली 12511 गोरखपुर-कोचुवेली राप्तीसागर एक्सप्रेस आठ दिसम्बर को कैंसिल रहेंगी।

Railway

इसके साथ साथ 12511 गोरखपुर-कोचुवेली एक्सप्रेस को तीन चार दिसम्बर को रास्ते में नियंत्रित कर (रोककर) चलाया जाएगा। इससे यात्रियों को परेशानियां हो सकती हैं।

रेलवे के बड़े अधिकारी ने कहा कि कोचुवेली यार्ड में रिमॉडलिंग काम के चलते गोरखपुर से आठ दिसम्बर को चलने वाली 12511 गोरखपुर-कोचुवेली राप्तीसागर रेलगाड़ी एर्नाकुलम तक चलाई जाएगी। यह रेलगाड़ी एर्नाकुलम से कोचुवेली के बीच आंशिक रूप से कैंसिल रहेगी। गोरखपुर से 09 दिसम्बर को चलने वाली 12511 गोरखपुर-कोचुवेली राप्तीसागर एक्सप्रेस कोल्लम जंक्शन तक चलाई जायेगी। यह रेलगाड़ी कोल्लम से कोचुवेली के बीच आंशिक रूम से रद्द रहेगी।

अफसर ने बताया कि कोचुवेली से 11 तारीख को चलने वाली 12512 कोचुवेली-गोरखपुर राप्तीसागर एक्सप्रेस एर्नाकुलम से चलाई जाएगी। यह रेलगाड़ी कोचुवेली से एर्नाकुलम के मध्य आंशिक रूप से कैंसिल रहेगी।