‘बिग बॉस’ की एक्स-कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना कोरोना पॉजिटिव, किसानों के प्रदर्शन में हुई थी शामिल
अभिनेत्री और सिंगर हिमांशी खुराना ने इंस्टाग्राम पर लिखा-'मैं आप सभी को बताना चाहती हूं कि उचित सावधानी बरतने के बाद भी मैं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हूं।
बॉलीवुड।। ‘बिग बॉस 13’ की एक्स-कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। हाल में हिमांशी खुराना किसान रैली में शामिल हुई थी, इसलिए उन्होंने काम शुरू करने से पहले अपना कोविड-19 टेस्ट करने का फैसला किया। हिमांशी ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी। हिमांशी खुराना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।
अभिनेत्री और सिंगर हिमांशी खुराना ने इंस्टाग्राम पर लिखा-‘मैं आप सभी को बताना चाहती हूं कि उचित सावधानी बरतने के बाद भी मैं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हूं। मैंने हर तरह की सावधनी बरती थी। जैसा आप सभी को पता है कि मैं हाल में एक प्रदर्शन में शामिल हुई थी और वहां काफी भीड़ थी, इसलिए मैंने सोचा कि शूटिंग पर जाने से पहले अपना टेस्ट करवा लूं। मैं चाहती हूं कि जो भी मेरे संपर्क में आया था वो अपना टेस्ट करवा ले। जो भी इस समय प्रदर्शन कर रहे हैं मेरी उन से विनती है कि वे ये ध्यान रखे कि इस समय महामारी चल रही है। कृपया अपना ध्यान रखें।’
केंद्र सरकार की ओर से कृषि से जुड़े बिल के विरोध में किसानों ने प्रदर्शन किया था। पंजाबी अभिनेत्री हिमांशी खुराना किसानों की बीच प्रदर्शन करने पहुंच गई थी। हिमांशी के ब्वॉयफ्रेंड असीम रियाज ने हिमांशी के इस कदम को सपोर्ट किया था। हिमांशी खुराना के इस पोस्ट पर उनके फैंस प्रतिक्रिया दे रहे हैं और उनके फैंस ने जल्द ठीक होने की कामना की है। हिमांशी खुराना की बिग बॉस कंटेस्टेंट आसिम रियाज संग जोड़ी काफी सुर्खियों में रही है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो हिमांशी खुराना इन दिनों कई एलबम में नजर आ रही हैं। हाल में हिमांशी खुराना और आसिम रियाज का गाना दिल को मैंने दी है कसम रिलीज हुई है। इससे पहले हिमांशी खुराना और आसिम रियाज के दो ख्याल रख्या कर और कल्ला ही सोना नई गाने रिलीज हुए थे। हिमांशी खुराना और असीम रियाज की जोड़ी बिग बॉस 13 की चर्चित जोड़ियों में से एक है। फैंस के बीच उनकी जोड़ी ‘असीमांशी’ के नाम से फेमस हैं।