Bihar News Dhirendra Nath Shastri : हिन्दू राष्ट्र वाले बयान पर बोले सीएम नितीश , कहा किसी के पूजा करने में कोई हस्तक्षेप नहीं

img

परिवहन विभाग के कर्मचारियों तथा अधिकारियों के आवास का मंगलवार शाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उद्घाटन किया। पत्रकारों से बातचीत में नीतीश कुमार ने बाबा धीरेंद्र शास्त्री के हिन्दू राष्ट्र वाले बयान पर कहा कि देश का नाम बदलने की बात कर रहे लोगों पर हमको आश्चर्य होता है। ऐसा कभी कोई कर सकता है। कोई कुछ बोल रहा है तो अपने मर्जी से बोल रहा है, उसका कोई वैल्यू है।

नीतीश ने कहा कि देश संविधान के मुताबिक चलेगा। यहां सब को अपना पूजा करने का अधिकार है लेकिन दूसरे के बारे में बोलना गलत है। उन्होंने कहा, हमको तो आश्चर्य होता है यह सब का प्रचार इसलिए हो रहा है कि दिल्ली वाले देशभर के मीडिया पर कब्जा किये हुए हैं। कोई बताता है कि देश का नाम क्या है ? देश का नाम है तो उसको बदलिएगा ?

नीतीश ने कहा, आजादी की लड़ाई हुई थी और अभी जो कुछ बोल रहे हैं उनका जन्म उस समय हुआ था ? हमारे पिता आजादी की लड़ाई में बहुत सक्रिय थे। बचपन में हमलोगों को बताये और बाद में एक एक चीज हमलोग जानें। हम लोग तो बार बार कहते हैं कि महात्मा गांधी को और उनके जो लोग काम किये उन्हीं के आधार पर हमलोग काम कर रहे हैं, विकास कर रहे हैं। हमको तो आश्चर्य होता है कि क्या-क्या बोल रहे हैं।

सीएम ने कहा कि किसी भी धर्म को मानिए उसकी पूजा करिये। उसमें कोई रुकावट तो है नहीं लेकिन ये सब नामकरण करना हमको तो आश्चर्य लगता है। ऐसा कभी कोई कर सकता है। उन्होंने कहा कि इस देश में 7 धर्म हैं। हम लोग तो सभी लोगों के हित में काम करते हैं। बिहार में आपलोग देख रहे हैं न, हम सब के लिए काम कर रहे हैं। सबको अधिकार है, अपने ढंग से पूजा करे, अपने ढंग से काम करे, उसमें तो हम लोगों को कोई आपत्ति नहीं है लेकिन आपस में कोई विवाद न हो। किसी के पूजा करने में कोई हस्तक्षेप नहीं है लेकिन कुछ चीजों को मान लेना चाहिये। जितने धर्म को मानने वाले हैं सबकी इज्जत है। इधर-उधर लोगों के मामले में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिये। इसकी इजाजत नहीं है।

Related News