Breaking news: 5 दिन के बाद खुला कमेड़ा में बंद बदरीनाथ हाईवे

img

गोपेश्वर।। बदरीनाथ हाईवे कमेड़ा में सभी वाहनों के लिए खोल दिया गया है। पिछले पांच दिनों से यहां पर हाईवे सौ मीटर तक वाॅशआउट होने से अवरूद्ध चल रहा था।बीते 24 जुलाई की सुबह बदरीनाथ हाईवे कमेड़ा में सौ मीटर सड़क के वाॅशआउट होने के कारण अवरूद्ध हो गया था।

हालांकि बदरीनाथ की यात्रा वाया रुद्रप्रयाग से पोखरी-कर्णप्रयाग से संचालित की जा रही थी जिससे यात्रियों के साथ ही आम लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। एनएच की ओर से यहां पर हाईवे खोलने के लिए दिन-रात मशीनों और मजदूरों की सहायता से कार्य किया जा रहा था। 

इससे शुक्रवार को लगभग 12 बजे के आसपास उक्त मार्ग को खोल दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को बदरीनाथ हाईवे कमेड़ा में सभी वाहनों के लिए खोल दिया गया है। अब यात्रियों और स्थानीय लोगों को आवाजाही में सुविधा मिल सकेगी।

Related News