Breaking news: कांवड़ियों की बिना साइलेंसर वाली बुलेट और मोटरसाइकिल की जाएगी सीज

img

हरिद्वार।। कांवड़ यात्रा को सकुशल कराने के लिए पुलिस ने पूर्व से ही मशक्कत शुरू कर दी थी। इसी के साथ पुलिस ने इस बार कांवडि़यों के लिए भी कुछ नियम लागू किए हैं। इनमें से बिना साइलेंसर वाली बाइक को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया हुआ है।

बुधवार की सुबह जनपद के भगवानपुर क्षेत्र में चौकी काली नदी पर बिना साइलेंसर की बाइक और बुलेट साइलेंसर से कांवड़ लेने आ रहे पुलिस ने चेकिंग के दौरान रोक लिया। पुलिस ने युवक चालक अक्षय कुमार निवासी ग्राम सरगथल बाला थाना सरसावा जिला सहारनपुर की बुलेट मोटरसाइकिल यूपी 11 सी 6612 और नरेंद्र निवासी ग्राम बागल थाना चिका जिला कैथल हरियाणा की बाइक पीबी 04 एक्स 4172 बिना साइलेंसर के सीज कर दी।

Related News