जम्मू।। शिवसेना जम्मू.कश्मीर ईकाई ने खराब मौसम के कारण पहलगाम, बाल्टाल, शेषनाग, पंजतरणी व अन्य स्थानों पर फंसे श्री अमरनाथ तीर्थ यात्रियों को आवागमन परिवहन एवं ठहरने के लिए आधार शिविरों एवम स्थानीय होटलों में निःशुल्क व्यवस्था की मांग की है।
पार्टी मध्यवर्ती कार्यालय जम्मू में रविवार को आयोजित एक पत्रकार वार्ता में प्रदेश प्रमुख मनीश साहनी ने कहा कि श्री अमरनाथ यात्रा की तत्कालिक स्थिति को देखते हुए वह श्री अमरनाथ श्राईन बोर्ड के चेयरमैन एवं जम्मू.कश्मीर के उपराज्यपाल से मांग करते है कि मौसम खराब होने के कारण कश्मीर में आधार शिविरों एवं अन्य स्थानो पर फंसे श्रद्धालुओं पर और अधिक आर्थिक बोझ न डाला जाए।
श्रद्धालुओं को आवागमन परिवहन की व्यवस्था एवं ठहरने के शिविरों एवम स्थानीय होटलों में निःशुल्क व्यवस्था की जाए। इसके साथ ही साहनी ने निजी होटल तथा परिवाहन से जुड़े व्यवसायियों को सहायता राशि प्रदान करें जिससे वह तीर्थयात्रियों को निःशुल्क सुविधाएं उपलब्ध करवा सके। इस मौके पर अध्यक्ष कामगार विंग राज सिंह उपस्थित थे।