img

Breaking news: वाराणसी मंदिरों के प्रमुखों के महासम्मेलन में स्मार्ट टेंपल मिशन के साथ जारी होगा श्वेत पत्र

img

वाराणसी।। काशीपुराधिपति बाबा विश्वनाथ की नगरी में तीन दिवसीय विश्व के सबसे बड़े इंटरनेशनल टेंपल्स कन्वेशन और एक्सपो की शुरूआत शनिवार से हो गई है। सिगरा स्थित रूद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में 24 जुलाई तक चलने वाले महासम्मेलन में स्मार्ट टेंपल मिशन के साथ ही मंदिरों के लिए श्वेत पत्र भी जारी होगा।

इंटरनेशनल टेंपल्स कन्वेंशन एंड एक्सपो के चेयरमैन व भाजपा एमएलसी प्रसाद लाड व टेंपल कनेक्ट के संस्थापक गिरेश कुलकर्णी के अनुसार तीन दिनों तक महासम्मेलन में भारत सहित 30 से अधिक देशों के प्रतिनिधि मंदिरों का फंड, अर्कोलॉजी, ग्रीन मैनेजमेंट ऐसे विभिन्न 12 विषयों पर चर्चा करेंगे। तीन दिन तक सेमिनार होंगे, एक्सचैंज ऑफ़ आयडियाज होंगे।

उन्होंने बताया कि दुनिया भर के सभी मंदिरों को एक मंच पर लाने के विषय पर चर्चा होगी। इसके लिए सभी मंदिरों के प्रमुखों से संवाद होगा। मंदिरों के अच्छे कामों के मॉडल को अन्य मंदिरों में लागू करने के विषय प्रस्तुत किए जाएंगे। दान में मिला निधि व धन, उसे कैसे उपयोग में लाया जाए, ऐसे विषय पर चर्चा की जाएगी।

उन्होंने बताया कि पाकिस्तान से भी मंदिर के प्रतिनिधि आना चाहते थे, लेकिन टेक्निकल विषयों की वजह से हो नहीं पाया। उन्होंने बताया कि केंद्र व राज्य सरकार के स्तर पर आधारित विषयों को सुलझाने का कार्य, इस विषय पर खास तौर पर चर्चा होगी। उन्होंने बताया कि वाराणसी के 150 मंदिरों के प्रतिनिधियों को इस आयोजन में आमंत्रित किया गया है।

Related News