ऋषिकेश। चारधाम यात्रा के लिए फोटो पंजीकरण सोमवार तड़के पांच बजे से आरंभ हुआ और दोपहर 2 बजे तक स्लॉट फुल होने पर बंद कर दिया गया। इसके बाद दोबारा स्लॉट खुलने की उम्मीद में लोग घंटों प्रतीक्षा करते रहे और बाद में मायूस होकर होटल और धर्मशाला लौट गए। सोमवार को 2400 यात्रियों ही रजिस्ट्रेशन किया गया।
बताया जा रहा है कि चारधाम यात्रा बस टर्मिनल कंपाउंड स्थित फोटो रजिस्ट्रेशन केंद्र के आगे सोमवार को सुबह से ही मध्यप्रदेश, आंध्रप्रदेश, राजस्थान, केरल, गुजरात और उत्तर प्रदेश आदि राज्यों से आए तीर्थयात्रियों की लाइन लग गई थी। सुबह पांच बजे से फोटो शुरू हुआ। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए एसडीआरएफ जवानों ने मोबाइल से भी रजिस्ट्रेशन किया।
दोपहर लगभग 2 बजे फोटो पंजीकरण कार्य बंद हो गया लेकिन बहुत से तीर्थयात्रियों का रजिस्ट्रेशन नहीं किया जा सका जिससे वे मायूस नजर आये। इसी बीच लाउड स्पीकर के माध्यम से सूचना दी गई कि सोमवार का रजिस्ट्रेशन का स्लॉट फुल हो गया है। अब और पंजीकरण नहीं किया जायेगा। उपनिरीक्षक एसडीआरएफ कविंद्र सजवाण का कहना है कि सोमवार को 2400 पंजीकरण का स्लॉट खोला गया था।