img

खटीमा। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टनकपुर में रोजगार मेले का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने चंपावत जिले की 30 योजनाओं लोकार्पण और शिलांयास भी किया। इससे पहले मुख्यमंत्री ने जिले की मंडी समिति में पहुंचकर एसएमआई के धान क्रय केंद्र का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने क्रय केंद्र पर धान की नमी भी मापी। यंत्र में धान की नमी मानक से कम करीब 15 फीसदी निकली। इस पर उन्होंने कहा कि फसल के एक-एक दाने की खरीद होनी चाहिए और किसानों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए।

बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दो दिवसीय दौरे पर चंपावत पहुंचे हैं। अपने दौरे के दूसरे दिन उन्होंने रोजगार मेले का उद्घाटन किया। वहीं दौरे के पहले दिन मुख्यमंत्री ने मंडी समिति पहुंचकर एसएमआई के धान क्रय केंद्र का निरीक्षण किया था। इस दौरान किसानों ने धामी से नमी का मानक 17 से 20 फीसदी करने की मांग की।

मालूम हो कि मुख्यमंत्री धामी का हेलिकॉप्टर शुक्रवार शाम राधास्वामी सत्संग मैदान में उतरा। इसके बाद वे कार से सीधे कृषि उत्पादन मंडी समिति में धान क्रय केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे। वहां उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया और धान क्रय संबंधी जानकारी लेते के साथ हीअधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस दौरान उन्होंने नमी मापक यंत्र से धान की गुणवत्ता भी जांची।

सीएम ने कहा कि सभी धान क्रय केंद्रों पर किसान की उपज की तौल ठीक होनी चाहिए। निरीक्षण के दौरान किसानों ने बारिश की वजह से धान की नमी का मानक 17 प्रतिशत से 20 प्रतिशत करने और प्रदेश के किसानों का प्राथमिक के साथ धान खरीदने की मांग की। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा किसानों को नमी पर हरसंभव राहत दिलाई जाएगी।