img

रामनगर। मंगलवार से कॉर्बेट का गर्जिया जोन (Corbett’s Garjia Zone opened for tourists) पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। जोन खुलने से पर्यटक काफी उत्साहित दिखे। इस बार जोन का इंट्री गेट रिंगौड़ा से बनाया गया है। गत दिवस यानी सोमवार की देर शाम इस गेट को खोलने का ऐलान किया गया था। बावजूद इसके मंगलवार को पहली ही पाली में जोन पर्यटकों से खचाखच भर गया। यहां देशी-विदेशी पर्यटक सफारी के लिए आये।

Corbett's Garjia Zone opened for tourists

बता दें कि रिंगौड़ा से गेट बनाये जाने का रिंगौड़ावासियों ने स्वागत किया है। इस गेट का शुभारंभ एक स्थानीय बुजुर्ग महिला बसंती रौतेला से रिबन काट कर कराया गया। दिल्ली की केतकी यहां वाइल्डलाइफ देखने के लिए आई थी। उन्होंने कहा कि इतना अच्छा एनवायरमेंट उन्हें दिल्ली में देखने को नहीं मिलता। यहां वे लोग प्रकृति का आनंद ले रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से यहां आई पूजा भार्गव कहती हैं कि उनका परिवार यहां जंगल के साथ ही टाइगर और यहां का फ्लोरा और फोना देखने आया हैं। वहीं, रिंगौड़ा में एक रेस्टॉरेंट चलाने वाली कमला की खुशी देखते ही बनती है. उनका कहना है कि यहां अब उनका रोजगार चल सकेगा और उनके परिवार का जीकोपार्जन हो सकेगा।

गौरतलब है कि इस साल बरसात में रास्ता खराब होने की वजह से इसे कॉर्बेट प्रशासन ने पर्यटकों के लिए बंद कर दिया था। बाद में इस जोन को खोलने की अनुमति राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण से मांगी गई। अनुमति मिलने के बाद इसे अब रिंगौड़ा की तरफ से खोला गया है। कॉर्बेट के उपनिदेशक नीरज शर्मा कहते हैं कि जोन खुलने को लेकर स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटन कारोबारी और पर्यटकों में भी उत्साह देखने को मिल रहा है।

इस बार इस जोन की इंट्री गेट को लेकर काफी विवाद भी रहा। ढिकुली के ग्रामीण इसे पुराने गेट से ही संचालित करने की मांग कर रहे थे लेकिन कॉर्बेट प्रशासन ने एनटीसीए के गाइडलाइन और पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसे रिंगौड़ा से खोलना ज्यादा बेहतर समझा।