इस देश में बढ़ रहा कोरोना वायरस का आतंक, लगातार फैल रहा संक्रमण
देश में कोरोना से मरने वालों की तादाद 2,223 के पार पहुंच गई है।
सारी दुनिया में निरंतर बढ़ता जा रहा कोरोना का कहर। आज आम जनता के लिए बड़ी मुसीबत बनता जा रहा है, जहां इस वायरस के निरंतर संक्रमण और मौत का सिलसिला बढ़ता जा रहा है। किंतु अब पूरे विश्व के डॉक्टर्स और वैज्ञानिक अपने कार्य को पूरा करने में दिन रात एक कर रहे है।
ग्रीस में कोरोना का कहर जारी है। ग्रीस की राजधानी एजेंथ में कोविड महामारी से मौत का एक रिकॉर्ड कायम हुआ है। कोरोना के प्रसार में तेजी के बीच क्रिसमस के पर्व को देखते हुए ग्रीस गवर्नमेंट की चिंता बढ़ गई है। ग्रीस में शनिवार को 121 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। देश में कोविड से मरने वालों का यह नया रिकॉर्ड कायम हुआ है। ग्रीस में कोरोना के मरीजों में इजाफा होने से अस्पतालों में भी दबाव बढ़ा है।
अफसरों ने शनिवार को कोरोना के 1,747 नए मामले सामने आए हैं। ग्रीस में फरवारी में कोरोना के संक्रमण का पहला मामला सामने आया था। तब से अब तक 103,034 कोविड संक्रमण से संक्रमित हो चुके हैं। देश में कोरोना से मरने वालों की तादाद 2,223 के पार पहुंच गई है।