दीप सिद्धू पंजाब से गिरफ्तार, लाल किले में हुए बवाल के बाद से था फरार
शीर्ष भाजपा नेताओं के साथ तस्बीरें वायरल होने पर केंद्र सरकार पर उठने लगी थी उंगलियां
नई दिल्ली । गणतंत्र दिवस पर किसानों के ट्रेक्टर परेड के दौरान लाल किले में हुए बवाल के आरोपी दीप सिद्धू को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पंजाब से गिरफ्तार कर लिया है। दीप सिद्धू लाल किले पर हुई घटना के बाद से फरार था। दिल्ली पुलिस ने उसपर एक लाख रुपए का इनाम भी घोषित किया था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक़ पुलिस महकमे और स्थानीय प्रशासन में अपने खासे प्रभाव के चलते वह समझता था कि पंजाब से उसे गिरफ्तार करना आसान नहीं होगा।
उल्लेखनीय है कि गणतंत्र दिवस पर लाल किले कपार हुए बवाल के बाद दीप सिद्धू वहां से अचानक फरार हो गया और अपना मोबाइल फोन भी बंद कर लिया था। उसके करीबी दोस्तों के भी मोबाइल बंद हो गए थे। घटना के बाद शीर्ष भाजपा नेताओं के साथ उसकी तस्बीरें वायरल हुई तो केंद्र सरकार पर ही उंगलियां उठने लगी। दिल्ली पुलिस पर भी उसकी गिरफ़्तारी का दबाव बढ़ गया।
फरारी के दौरान दीप सिद्धू के फेसबुक अकाउंट पर अमेरिका से वीडियो अपलोड होते रहे। वह खुद वीडिया बनाकर उसे अमेरिका में अपनी महिला मित्र के पास भेजता था। महिला मित्र उस वीडियो को फेसबुक पर अपलोड कर देती थी। वीडियो के जरिये उसने किसान नेताओं को धमकी भी दी थी। जानकारी के मुताबिक़ लाल किले की घटना से पहले भी किसान आंदोलन को लेकर उसके वीडियो विदेशों से अपलोड किए जाते थे।