img

जनपद मोतिहारी में केसरिया थाना क्षेत्र के दिलावरपुर गांव में लव अफेयर में एक शख्स की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या को लेकर इसका खुलासा उसकी गर्लफ्रेंड ने खुद करते हुए उसके लिए इंसाफ की गुहार लगाई है। अपने भाई पर प्रेमी को कुल्हाड़ी से काटने का इल्जाम लगाया है।

Crime

युवती ने अपने प्रेमी को न्याय दिलाने के लिए अपने भाई को फांसी देने की मांग कर रही है। वारदात शनिवार की है जब शख्स का शव भगवानपुर दिलावरपुर नहर के किनारे से उसके प्रेमी का शव बरामद किया गया था। जिसकी पहचान अभिषेक कुमार (20) के रूप में की गई। वह मुजफ्फरपुर के साहेबगंज थाना क्षेत्र के धोलीपाल गांव का निवासी था।

लाश मिलने की सूचना केसरिया और साहेबगंज दोनों थाना को मिली, परन्तु थाना क्षेत्र की सीमा विवाद के बाद अंतत: साहेबगंज थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मुजफ्फरपुर भेज दिया।

तत्पश्चात, शनिवार देर शाम यह स्पष्ट हो गया कि मामला केसरिया थाना क्षेत्र का है। मृतक के चाचा विजय कुमार सिंह ने केसरिया थाना में आवेदन देकर दो लोगों को आरोपी बताया है। जिसकी जांच में पुलिस जुटी ही थी कि इसी बीच प्रेमी अभिषेक के कत्ल के बाद प्रेमिका मंजली कुमारी अपने प्रेमी के घर पहुंचकर प्रेमी की हत्या का खुलासा करते हुए अभिषेक की हत्या का इल्जाम अपने दोनों सगे भाइयों पर लगाया है।