ड्यूटी जा रहे सफाई कर्मी की ट्रक से कुचलकर हुई मौत, परिजनों ने किया रोड जाम!
कोतवाल जसवीर सिंह ने बताया कि परिजनों को समझाने का प्रयास किया गया जब वह मानने को तैयार नहीं हुए तो पीएसी के जवानों ने डंडे फटकार कर भीड़ को तितर-बितर किया और शव को उठाकर कर थाने के बगल में पाकड़ के पेड़ के नीचे रख दिया ।
यूपी के शाहजहांपुर जिले में थाना कांट गेट के सामने सड़क हादसे में कृभको फर्टिलाइजर पिपरोला में ड्यूटी जा रहे सफाई कर्मी की ट्रक से कुचल कर मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मचा गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार आज सुबह सोमवार सवेरे 6:30 बजे करीब नगर पंचायत कांट के मोहल्ला गढ़ी निवासी राजीव का पुत्र राहुल कृभको फर्टिलाइजर में सफाई कर्मी के पद पर तैनात था, वह ड्यूटी के लिए बाइक से निकला वैसे ही मदनापुर मोड़ के पास थाने के सामने घना कोहरा होने के कारण बाइक मोड़ रहा था ,तभी तेज गति से आ रहे एक अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक दूर जाकर गिरी ,जबकि सफाई कर्मचारी राहुल सड़क पर गिर गया।
उसके ऊपर से ट्रक का पहिया निकल जाने से कुचल कर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वही ट्रक चालक कोहरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा । युवक की मौत की खबर आग की तरह कस्बे में फैल गई जिससे बाल्मीकि समाज के लोग वहां पहुंच गए और उन्होंने फर्रुखाबाद शाहजहांपुर स्टेट हाईवे पर थाना गेट के सामने रोड जाम कर दिया ।
जिससे करीब 2 घंटा रोड पर लंबी लाइन लग गई। कोतवाल जसवीर सिंह ने बताया कि परिजनों को समझाने का प्रयास किया गया जब वह मानने को तैयार नहीं हुए तो पीएसी के जवानों ने डंडे फटकार कर भीड़ को तितर-बितर किया और शव को उठाकर कर थाने के बगल में पाकड़ के पेड़ के नीचे रख दिया । शब का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
पुलिस एवं पीएसी के जवानों ने वाहनों के लम्बे जाम को खुलवाया ।वहीं परिजनों ने बताया कि राहुल के पिता की मौत पहले ही हो चुकी है । राहुल दो भाई था जिसमें एक की मौत हो गई दो बहन है। परिवार में कमाने वाला वह अकेला सदस्य था ।जिससे घर गृहस्ती चल रही थी। उसकी मौत से पूरे परिवार में कोहराम मचा गया ।वहीं पुलिस ने मृतक को हर संभव सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया है।