बुधवार उपाय : गणेश जी की स्तुति के साथ करें ये उपाय और देखें चमत्कार

img

धर्म डेस्क। सनातन धर्म में गणेश को प्रथम पूजनीय एवं विघ्नेश्वर माना गया है। शुभ और मांगलिक कार्यों का प्रारंभ गणेश जी की स्तुति से होती है। गणेश जी के नाम से किसी भी काम को प्रारंभ किया जाए तो वो कार्य निर्विघ्न पूरा होता है। बुधवार का दिन गणेश जी को समर्पित है। बुधवार के दिन विधिपूर्वक गणेश जी की आराधना करने से भक्तों के सभी दुख-कष्ट दूर हो जाते हैं और आर्थिक उन्नति होती है। घर-परिवार में सुख एवं शान्ति का बसेरा होता है।  

शास्त्रों के अनुसार कोई भी नया कार्य प्रारंभ करने से पहले गणेश जी का पूजन करने से कार्य में सफलता मिलती है। बुधवार के दिन कई ज्योतिष उपाय भी किये जाते हैं, जिससे विशेष लाभ होता है। कुछ उपाय बुधवार के दिन ही किये जाते हैं। ये उपाय व्यक्ति को संकट से बचाने के साथ ही घर में सुख-समृद्धि प्रदान करते हैं।

लोक मान्यता के अनुसार किन्नर का आशीर्वाद एवं उनके हाथ का दान बेहद शुभ होता है। बुधवार के दिन आप किसी किन्नर से एक रुपया मांग लें और यदि किन्नर प्रसन्नतापूर्वक एक रुपया देता है, तो इस सिक्के को अपनी तिजोरी में रख दें। इस सहज उपाय को करने से घर में हमेशा समृद्धि बनी रहेगी। इसी तरह बुधवार के दिन प्रातः मदार के पौधे पर रोली-चावल से पूजा करने एवं नीम के पेड़ पर जल चढ़ाने से नौकरी-व्यापार आदि में चमत्कारिक लाभ होता है।

इसी तरह पैसों की तंगी को दूर करने का भी सहज उपाय है। बुधवार के दिन एक रुपये का सिक्का लें और उसपर सरसों के तेल का बिंदू बनाकर हाथ में लें और गणेश जी से आर्थिक उन्नति की प्रार्थना करें। इसके बाद सिक्के को शनि मंदिर में चढ़ा दें। इस आसान उपाय को करने से आप पर मां लक्ष्मी की कृपा बरसेगी और चमत्कारिक ढंग से पैसा बरसेगा।  

बुधवार के दिन किये जाने वाले उपायों में शत्रुओं के नाश और उनसे छुटकारा पाने का भी रास्ता बताया गया है। शत्रुओं से छुटकारा पाने के लिए आप एक पत्थर पर कोयले से शत्रु का नाम लिखकर उसे जल में प्रवाहित कर दें। इस आसान उपाय को लगातार चार बुधवार तक करने से दुश्मन तबाह होने लगेगा।  

Related News